12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान बने सीपी प्लस के सीसीटीवी एम्बेसडर

सलमान खान बने सीपी प्लस के सीसीटीवी एम्बेसडर...

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Sep 21, 2017

Salman_Khan

Salman_Khan

सिक्योरिटी एवं सर्विलांस ब्रांड सीपी प्लस ने सलमान खान को अपने सीसीटीवी एम्बेसडर बनाया है। सीपी प्लस इस साझेदारी के जरिए आम लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें समाज में प्रत्येक स्तर पर बेहतर सुरक्षा एवं निगरानी की जरूरत बताना चाहता है। सीपी प्लस हाल में अपने अनोखे प्रचार अभियान 'ऊपर वाला सब देख रहा है' को पेश किया है।

इस भागीदारी पर सीपी प्लस के एमडी आदित्य खेमका ने कहा, 'सलमान खान के साथ भागीदारी कर हम उत्साहित हैं क्योंकि उनमें सीपी प्लस के जैसे ही जोश, भरोसा और विश्वसनीयता नजर आती है। सलमान के साथ हम आम लोगों तक पहुंचकर भारत में सुरक्षा एवं निगरानी के प्रति जागरूकता निर्माण करना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य हमारे पास उपलब्ध इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सिस्टम्स के बारे में लोगों को जानकारी देना है, जो वर्तमान समय में काफी महत्वपूर्ण है।'

सीपी प्लस के समाधान और उत्पाद भारत में लाखों स्थानों की निगरानी कर रहे हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों, अति संवेदनशील रक्षा ठिकानों, सरकारी इमारतों, महत्वपूर्ण संरचनाओं, परिवहन, होटल एवं शिक्षा संस्थाओं से लकर घरों तक को सुरक्षित रखते हैं। इस ब्रांड के पास संतुष्ट ग्राहकों का मजबूत आधार है।

कैट- सलमान के किरदार
पिछली फिल्म की तरह यहां भी सलमान खान- अविनाश सिंह राथौड़ (टाईगर).. और कैटरीना- ज़ोया के किरदार में नजर आएंगे। सलमान RAW एजेंट हैं, जबकि कैटरीना ISI एजेंट।

एक्शन फिल्म
एक्शन फिल्म टाईगर जिंदा है में काफी जबरदस्त एक्शन सीन डाले जा रहे हैं। जिसके लिए हॉलीवुड एक्शन डाइरेक्टर्स को लाया गया है। और एक्शन फिल्मों के दर्शक वर्ग को यह जरूर अच्छा लगेगा।

5 सालों के बाद एक साथ
बता दें कि इस फिल्म के साथ सलमान और कैटरीना पूरे पांच सालों के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे।

'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग कर मुंबई लौटे सल्लू
सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग कर मुंबई लौट चुके हैं। अब वह अपनी फिल्म के प्रमोशन और बिग बॉस सीजन-11 में बिजी होने वाले हैं। इसके बाद सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग शुरू करेंगे। सलमान की 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सलमान के खान एक बार फिर कैटरीना कैफ नजर आएंगी।