सलमान खान को पसंद नहीं था इस सुपरहिट फिल्म का क्लाइमेक्स, इन दो वजह से बदलना चाहते थे सीन
Published: Oct 24, 2021 05:36:14 pm
बॉलीवुड में 90 के दशक की बहुत सी ऐसी फिल्में है जिन्हें बार-बार देखने पर कभी मन नहीं भरता है। जिसमें सबसे पहले नाम आता है निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का।


Hum Dil De Chuke Sanam
नई दिल्ली: बॉलीवुड में 90 के दशक की बहुत सी ऐसी फिल्में है जिन्हें बार-बार देखने पर कभी मन नहीं भरता है। जिसमें सबसे पहले नाम आता है निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Lila Bhansali) की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (Hum Dil De Chuke Sanam) का। जो आज भी सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास है। 1999 में रिलीज हुई यह उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक थी।