
मिथुन चक्रवर्ती और सलमान खान
Salman Khan Wedding: सलमान खान और मिथुन चक्रवर्ती के बीच काफी अच्छा बॉन्ड है। दोनों एक साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। ऐसे में मिथुन सलमान खान के बारे में काफी कुछ जानते हैं। टीवी रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' में मिथुन से एक सवाल किया था, जिसमें उन्होंने सलमान खान का नाम लिया और फिर मिथुन ने सलमान खान की शादी को लेकर भी कई चीजें बोली।
शो के होस्ट आदित्य नारायण ने मिथुन ने पूछा था कि जैकी श्रॉफ, सलमान खान, संजय दत्त और अक्षय कुमार में से कौन ज्यादा चार्मर है। इस पर उन्होंने चारों का नाम लिया। हालांकि, सलमान खान के बारे में बात करते हुए मिथुन ने बताया कि सब में से सलमान खान सबसे ज्यादा शरारती हैं और उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करते हैं।
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif: सोशल मीडिया पर फैल रही कैटरीना के प्रेग्नेंसी की खबर झूठी
सलमान खान की शादी को लेकर मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा था, "सलमान खान कभी शादी नहीं करेंगे। वह सबको डोज देते रहते हैं…देखो मेरी शादी नहीं हुई है तो लड़कियों को लगता है कि कितना हैंडसम सुपरस्टार है। काश वह उनसे शादी कर ले, लेकिन भाई नहीं करेंगे शादी। गारंटी देता हूं नहीं करेंगे। "
Published on:
10 May 2024 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
