2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sam Bahadur Saturday Collection: ‘सैम बहादुर’ ने शनिवार को मचाया तहलता, 9वें दिन कलेक्शन बना आंधी

Sam Bahadur Box Office Collection Day 9: 'सैम बहादुर' ने शनिवार को जमकर नोट छापे हैं। फिल्म कम ही सही पर धांसू कलेक्शन कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
sam_bahadur_box_office_collection_day_9_saturday.jpg

सैम बहादुर ने शनिवार 9वें दिन किया कमाल

Box Office Collection: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं। ऐसे में फिल्म हर दिन खुद को साबित कर रही है। फिल्म का कलेक्शन भले ही कम हो रहा हो। सैम बहादुर हार मानने को तैयार नहीं है। एनिमल (Animal) फिल्म भी इसी के साथ रिलीज हुई थी। एनिमल के हल्ले के बीच सैम बहादुर की रफ्तार कम हो गई है। अब Sacnilk ने ट्रेड के अनुसार जो आंकड़े जारी किए गए हैं उससे पता चला है कि सैम बहादुर ने आंतक कलेक्शन किया है।

सैम बहादुर ने 9वें दिन किया कमाल (Sam Bahadur Box Office Collection Day 9)
Sacnilk बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों का हिसाब-किताब रखती है। इसके अनुसार सैम बहादुर का कलेक्शन शानदार होते जा रहा है। फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन यानी 11 दिसंबर शनिवार को 6.75 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 49.05 करोड़ हो गई है। जो रविवार तक 50 करोड़ हो जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Sam Bahadur OTT Release: ‘सैम बहादुर’ OTT पर लाएगी तूफान, जानें कब और कहां विक्की करेंगे धमाल