
sameera reddy
कास्टिंग काउच (Casting Couch) बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की एक बहुत ही कड़वी सच्चाई है। कुछ कलाकार कास्टिंग काउच (casting couch) पर चुप्पी साध लेते हैं, तो कुछ खुलकर अपनी बात रखते है। हाल ही में अभिनेत्री समीरा रेड्डी (sameera reddy) ने एक इंटरव्यू में बताया कि अपने कॅरियर के दौरान कास्टिंग काउच (casting couch) और नेपोटिज्म (Nepotism) जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा। समीरा के मुताबिक उनसे दो बार अप्रत्यक्ष रूप से सेक्सुअल फेवर मांगा गया था। एक बार एक फिल्ममेकर ने ऐसा किया और दूसरी बार एक हीरो ने। जिनमें उनका अप्रत्यक्ष रूप से यौन उत्पीड़न करने की कोशिश हुई थी।
निर्माता ने रखी किसिंग की डिमांड
समीरा ने पहली घटना पर बात करते हुए ने कहा कि मैं एक फिल्म कर रही थी कि अचानक मुझे बताया गया कि फिल्म में एक किसिंग सीन जोड़ा गया है। यह सीन पहले नहीं था, इसलिए मैं यह करने के लिए तैयार नहीं थी। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि फिल्म निर्माता ने मुझसे यह कहकर सीन कराने की कोशिश की कि तुमने ‘मुसाफिर’ में भी तो किया था। और मैंने कहा कि इसका मतलब यह तो नहीं कि मैं फिर से करू। इसके बाद मुझे फिल्म से निकालने तक कह दिया था।
हीरो ने किया कमेंट
अभिनेत्री ने दूसरी घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक एक्टर ने मुझ पर कमेंट किया था कि तुम बहुत ही अनअप्रोचेबल हो। उसने मुझे बोरिंग बताया और बोला तुम्हारे साथ मजा नहीं आता। उसने यह भी कहा कि मैं दोबारा तुम्हारे साथ काम नहीं करना चाहता। और उस फिल्म के बाद मैंने फिर कभी उसके साथ काम नहीं किया।
स्टारकिड ने किया रिप्लेस
समीरा ने कहा कि मुझे तीन फिल्मों में रिप्लेस किया गया था। मुझे इसकी असली वजह भी नहीं बताई गई। एक बार मुझे एक स्टार-किड के लिए बदल दिया गया था और दूसरी बार सिर्फ इसलिए कि हीरो किसी और के साथ फ्रेंडली था। एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्होंने एक फिल्म साइन की थी। इसके बाद प्रोड्यूसर ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाकर यह कहा था कि वे अब फिल्म का हिस्सा नहीं है। एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्हें बुरा बहुत लगा था। लेकिन इसके लिए वे खुद में ही कमी तलाश रही थीं। बाद में किसी ने उन्हें बताया कि वे एक स्टार-किड के लिए रिप्लेस की गई हैं।
Published on:
05 Sept 2020 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
