27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sanjay Dutt: एक समय ऐश्वर्या राय बच्चन के दीवाने हो गए थे संजय दत्त, बॉलीवुड से दूर रहने और मॉडलिंग जारी रखने की दी थी सलाह

Sanjay Dutt: ऐश्वर्या राय बच्चन और संजय दत्त साल 1993 में एक फोटोशूट के लिए मिले और अभिनेता ने उन्हें फिल्में न करने की सलाह दी। जानिए संजू बाबा ने ऐसा क्यों कहा था?

2 min read
Google source verification
Sanjay Dutt advised Aishwarya Rai Bachchan to stay away from Bollywood

ऐश्वर्या राय बच्चन और संजय दत्त

Sanjay Dutt: बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती के कायल सभी हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज भी उन्हें सबसे खूबसूरत महिला कहा जाता है। एक बार संजय दत्त भी उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे। यह बात 1993 की है जब ऐश बी-टाउन की सबसे सफल मॉडल्स में से एक थीं। उस वक्त उन्होंने फिल्मों में एंट्री नहीं की थी। तब उन्होंने एक पत्रिका के लिए संजय दत्त के साथ एक फोटोशूट किया और वे पहली बार मिले थे।

हालांकि, ऐश्वर्या ने अभिनेता को व्यक्तिगत रूप से जानने से इनकार कर दिया, जबकि संजू ने उन्हें पेप्सी के एक विज्ञापन में देखकर उन्हें पहचानने में काफी विनम्रता दिखाई। उन्होंने यह भी कबूल किया कि उसकी बहनें ऐश्वर्या से प्यार करती हैं और उससे मिल चुकी हैं। यहां तक कि उन्होंने ऐश की खूबसूरती की तारीफ भी की और माना कि उनकी बहन प्रिया और नम्रता दत्त को ऐश्वर्या बहुत खूबसूरत लगती हैं।

ऐश्वर्या को देखकर संजू बाबा ने पूछा वो सुंदर महिला कौन है?
सिनेब्लिट्ज के इन्‌टव्‍य़ू में जब संजय दत्त से पूछा गया कि आपने ऐश को पहली बार कब देखा। उन्होंने कहा, “एक विज्ञापन करने के दौरान मैंने ऐश्वर्या जैसी खूबसूरत महिला को देखा था। इसके बाद मैंने पूछा था की वो सुंदर महिला कौन है? जिसके बाद ऐश्वर्या ने ब्लश किया था। इसी दौरान उन्होंने ऐश्वर्या को सलाह दी कि वह जो कर रही है वो काम सराहनीय है। वही करें और फिल्म उद्योग में प्रवेश न करें।”

यह भी पढ़ें: इरफान खान की यादों में डूबे बेटे बाबिल, लिखा लंबा भावुक नोट, ‘आप बहुत याद आते हो बाबा’

ऐश्वर्या राय की मासूमियत के बारे में बात करते हुए संजय दत्त ने कहा, “जब आप इस ग्लैमर इंडस्ट्री में आते हैं, तो यह आपको बदलना शुरू कर देता है। आपको परिपक्व कर देता है, जिसके बाद वह मासूमियत खो जाती है। वह सुंदर पक्ष जो आपके चेहरे पर है वह गायब हो जाएगा।”

ऐश्वर्या को फिल्म राजा हिंदुस्तानी में काम करने के लिए कहा गया था
इसके बाद ऐश्वर्या राय ने स्वीकार किया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से प्रस्ताव मिल रहे हैं, लेकिन वह उन्हें पास कर रही हैं क्योंकि वह सिर्फ इसलिए फिल्में नहीं करना चाहतीं क्योंकि यह मॉडलिंग के बाद अगला कदम है। उन्हें फिल्म राजा हिंदुस्तानी में काम करने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्होंने इसे पास होने दिया। इसके बाद उन्होंने मणिरत्नम की इरुवर को चुना, जो साल 1997 में रिलीज हुई थी। उन्होंने उसी साल बॉबी देओल के साथ और प्यार हो गया के साथ हिंदी फिल्म की शुरुआत की।