1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति के साथ नजर आए बॉलीवुड स्टार एक्टर संजय दत्त, बॉलीवुड को बॉयकॉट करने की उठने लगी मांग

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों चर्चा में हैं। संजय दत्त की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे दुबई में पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ संग नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 18, 2022

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति के साथ नजर आए बॉलीवुड स्टार एक्टर संजय दत्त, बॉलीवुड को बॉयकॉट करने की उठने लगी मांग

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति के साथ नजर आए बॉलीवुड स्टार एक्टर संजय दत्त, बॉलीवुड को बॉयकॉट करने की उठने लगी मांग

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से हमारे रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे। भारत ने जब-जब पाकिस्तान से दोस्ती का हाथ बढ़ाया, बदले में भारत को सिर्फ धोखा ही मिला। 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में लगातार खटास बनी हुई है। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया था। इसी बीचज बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्फ संग एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसके बाद दोनों की मुलाकात पर देखते ही देखते सवाल उठने लगे।

तस्वीर में काली टीशर्ट पहने बाबा किसी की और इशारा करके बात करते नजर आ रहे हैं जबकि मुशर्रफ एक व्हीलचेयर पर बैठे हुए संजय दत्त की तरफ निहार रहे हैं। इस फोटो की पुष्टि तो नहीं की जा सकती लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर के बारे में कहा जा रहा है कि दोनों दुबई की एक जिम में मिले थे। दोनों का मिलना महज इत्तेफाक ही था। एक्टर और पूर्व राष्ट्रपति ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

हालांकि फोटो की हकीकत क्या है वो अभी क्लियर नहीं हो राई है। ऑनलाइन ही इस तस्वीरें पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस तस्वीर को काफी शेयर किया जा रहा है हालांकि संजय दत्त और परवेज मुशर्रफ दोनों ने ही इसे अपने आधिकारिक हैंडल से शेयर नहीं किया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों की ये मुलाकात दुबई में हुई है। तो वहीं कई लोगों का कहना है संजय दत्त और परवेज मुशर्रफ की मुलाकात दुबई में जिम में हुई है।

ये तस्वीर इंडिया और पाकिस्तान दोनों ही जगह शेयर की जा रही है। इस तस्वीर को देखकर कुछ लोगों का खून खौल गया है। इस पर उन्होंने बॉयकॉट बॉलीवुड लिखना शुरू कर दिया है। इस फोटो के बाद लोगों का उन्माद बढ़ गया है। कोई कह रहा है कि ये वही मुशर्रफ है जिसने आंतकवादियों का साथ दिया तो कोई कह रहा है कि कारगिल की योजना बनाने वालों के साथ बॉलीवुड का कनेक्शन नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें: इन बॉलीवुड स्टार्स को नहीं है पसंद होली का त्योहार, रहते हैं रंगों से कोसों दूर

सोशल मीडिया पर संजय दत्त की इस मुलाकात से लोग काफी नाखुश नजर आ रहे हैं। लोग न सिर्फ संजय दत्त बल्कि पूरे बॉलीवुड को निशाना बना रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने इस फोटो को देखने के बाद परवेज मुशर्रफ की सेहत को लेकर फिक्र दिखाई है। उनकी सलामती की दुआ मांगी है।

बता दें कि परवेज मुशर्रफ 1999 में भारत के साथ कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान सेना के प्रमुख थे। वहीं बात करें संजय दत्त के वर्कफ्रंट की तो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। पिछले दिनों एक्टर ने दिल्ली और जयपुर में फिल्म 'घुड़चढ़ी' का पहला शेड्यूल खत्म किया। वे 'केजीएफ चैप्टर 2' में अहम रोल निभाएंगे। संजय दत्त 'शमशेरा', 'पृथ्वीराज' जैसी फिल्मों में दिखेंगे।

यह भी पढ़ें: अजय देवगन ने शाहरुख खान का उड़ाया मजाक, कहा - 'पहले बता देते, तो रुद्रा SRK+ पे ही रिलीज करता'