
Sanjay Dutt Met Indian Army During Shooting Bhuj The Pride Of India
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त हिंदी सिनेमा जगत में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों संजय दत्त अपनी अपकमिंग फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म में संजय दत्त रणछोड़दास पगी के रोल में नज़र आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। जिसे देखने के बाद हलचल मच गई है। फिल्म में संजय दत्त का किरदार ने दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगा दी है।
संजय दत्त ने की जवानों से मुलाकात
इस फिल्म में संजय दत्त का युद्धा का पहला एक्सपीरियंस रहा। बताया जा रहा है कि संजय दत्त ने राजस्थान के सूरतगढ़ आर्मी रेंज में एक्शन सीन्स भी शूट किए है। इसी दौरान संजय दत्त ने एक पूरी सेना बटालियन के जवानों से खास मुलाकात भी मिली। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस मुलाकात में सेना के जवानों ने संजय दत्त संग अपने अनुभवों को शेयर किया।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़
फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' की कहानी के बारें में बात करें तो यह एक सच्ची कहानी पर आधारित है। ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है। फिल्म की रिलीज़ डेट 14 अगस्त 2020 तय की गई थी, लेकिन महामारी को देखते हुए फिल्म की रिलीज़ डेट को 13 अगस्त 2021 कर दिया गया है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी।
सड़क 2 में नज़र आए थे संजय दत्त
संजय दत्त की हाल ही में फिल्म 'सड़क 2' रिलीज़ हुई थी। फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट, पूजा भट्ट और एक्टर आदित्य राव मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। फिल्म रिलीज़ हुई और बुरी तरह से पीट गई। सड़क 2 साल 2020 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई।
Published on:
05 Aug 2021 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
