
sanjay dutt
एक्टर संजय दत्त के लाइफ पर आधारित फिल्म 'संजू' इन दिनों लोगों को काफी पसंद आ रही है। 29 जून को रिलीज हुई फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। हालांकि फिल्म को लेकर यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि संजू में गंभीर मुद्दों को छिपाया गया है। साथ ही कुछ लोगों ने इस बायोपिक को महज एक व्हाइट वॉश भी बताया है। हाल ही में संजय दत्त ने खुद इस बारे में मीडिया से बातचीत की।
संजय ने कहा, 'किसी की इमेज को सुधारने के लिए 50 करोड़ रुपये कौन खर्च करता है? मैंने फिल्ममेकर्स को सब कुछ बता दिया था और उन्हें जो ठीक लगा उसका उन्होंने इस्तेमाल किया।' संजय ने बताया कि बायोपिक बनाने का विचार मान्यता दत्त का था और जब संजू जेल में थे तब उन्हीं ने राजकुमार हिरानी से बात की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक डीएनए से बातचीत में संजय ने कहा, 'एक बंदूक ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी '
उन्होंने कहा, 'मैंने अपने पास एक बंदूक रखने की भारी कीमत चुकाई है। मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं, प्लीज मेरा माफीनामा पढ़िए। मुझे आर्म्स एक्ट के तहत अंदर किया गया था। लेकिन मैं भागा नहीं। मैं वापस आया और गिरफ्तारी दी।' बता दें कि पुलिस को दिए बयान में संजय दत्त ने कहा था कि उन्होंने बंदूक अपने परिवार की सुरक्षा के लिए रखी थी, क्योंकि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी।
यह धमकियां उन्हें उन लोगों की तरफ से मिल रही थीं जिनका मुंबई हमलों में और बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराए जाने में हाथ था। हालांकि बाद में संजय पर से टेररिस्ट चार्जेस हटा लिए गए थे। संजय दत्त की बायोपिक का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई है।
Updated on:
21 Jul 2018 05:34 pm
Published on:
21 Jul 2018 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
