
sanjay dutt
रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ को जमकर तारीफें मिल रही हैं। न केवल दर्शक बल्कि फिल्म समीक्षकों ने भी ‘संजू’ को खूब पसंद किया है और इसकी सराहना की है। हाल ही में ‘साहब बीवी और गैंग्स्टर 3’ के ट्रेलर लांच इवेंट पर संजय दत्त ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने संजू के बार में बताया, ‘फिल्म में रणबीर कपूर ने कमाल का काम किया है। मुझे लगता है कि संजू एक शानदार फिल्म है। परेश रावल और विक्की कौशल ने भी अच्छी एक्टिंग की है। मेरी जिंदगी का जो भी सच है, वो दर्शकों को परदे पर दिखा है।’
उम्र के हिसाब से करना चाहते हैं किरदार
ईवेंट में जब संजय दत्त से पूछा गया कि आपने फिल्म ‘साहब बीवी और गैंग्स्टर 3’ में गैंग्स्टर का किरदार क्यों निभाया तो उन्होंने बताया, ‘मैं अपनी उम्र के हिसाब से किरदार करना चाहता हूं और मुझे कमर्शियल सिनेमा पसंद है। जब मेरे पास मेरी उम्र के मुताबिक कोई किरदार आता है तो मैं उसे कर लेता हूं। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है कि फिल्म का जॉनर क्या है। मैं जिन किरदारों के साथ जुड़ाव महसूस नहीं करता हूं, उनको नहीं करता हूं। फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही इमोशनल है, जिसे दर्शक खूब प्यार देंगे। मुझे इस फिल्म को करते हुए बहुत मजा आया है।’
स्टारकॉस्ट
बता दें फिल्म साहब बीवी और गैंग्स्टर में संजय दत्त के साथ जिम्मी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह, दीपक तिजोरी, कबीर बेदी, माही गिल और सोहा अली खान जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।
गौरतल है कि निर्देशक राजकुमार हिरानी ने कुछ समय पहले मीडिया को बताया था कि संजय दत्त अपनी बायोपिक फिल्म देखने के बाद काफी भावुक हो गए थे। फिल्म स्क्रीनिंग के बाद उन्होंने रणबीर कपूर को अपने गले से लगा लिया और कुछ देर तक रोते रहे थे।
Published on:
01 Jul 2018 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
