30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार के पीछे दौड़े संजू बाबा, 26 सेकंड का वीडियो दिखाकर याद की 16 साल पुरानी फिल्म

जल्द ही बॉलीवुड के खिलाड़ी, अक्षय कुमार एक नई फिल्म के साथ धमाल मचाने वाले हैं। अक्षय कुमार ने एक वीडियो के जरिये फिल्म की झलक दिखाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Dec 21, 2023

welcome_3_movie_.jpg

अक्षय कुमार वर्तमान में अपनी अगली फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के कई सितारे दिखने वाले हैं। जिसमें रवीना टंडन से लेकर दिशा पाटनी जैसी कई दमदार हीरोइनें भी होंगी। साथ ही वेलकम के 16 साल भी पूरे हो गए हैं। जिसके चलते अक्षय कुमार ने एक वीडियो पोस्ट किया है।

फिल्म से जुड़ा वीडियो
हाल ही में, अक्षय कुमार ने 'वेलकम टू द जंगल' के सेट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनका एक्शन अवतार देखा जा रहा है। इस वीडियो में उनके साथ संजय दत्त भी हैं।

वीडियो का कैप्शन
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा,'कितना प्यारा संयोग है कि आज हम वेलकम के 16 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। इसी मौके पर मैं फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कर रहा हूं और इसमें संजू बाबा का स्वागत करना अद्भुत है। आप क्या सोचते हैं?'


इस साल अक्षय कुमार ने की यह फिल्में

अक्षय कुमार के इस साल की तीन बड़ी फिल्में 'सेल्फी', 'ओह माय गॉड 2', और 'मिशन रानीगंज' रिलीज हो चुकी हैं। आने वाली फिल्में में 'वेलकम टू जंगल' और 'हेरा फेरी 3' शामिल हैं।

संजय दत्त की फिल्में
संजय दत्त आखिरी बार 'लियो' में नजर आए थे। जिसमें उनके काम की सराहना की गई थी। वहीं उनकी आने वाली फिल्में में 'वेलकम टू जंगल' और 'डबल आईस्मार्ट' शामिल हैं।


यह भी पढ़ें: ब्लैक ड्रेस में क्रिसमस के लिए तैयार हुई तारा सुतारिया