10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रहें Sanjay Dutt? कई हिट फिल्में देने के बाद परिवार संग दुबई शिफ्ट हो रहे ‘संजू बाबा’

'केजीएफ: चैप्टर 2' (KGF 2) में 'अधीरा' के किरदार में नजर आने वाले संजय दत्त (Sanjay Dutt) के फैंस के लिए एक बड़ा झटका है कि वो अपने परिवार के साथ अब दुबई शिफ्ट होने का प्लान बना रहे है. इसके बाद फैंस कई तरह के कयास लगा रहे हैं.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

May 15, 2022

कई हिट फिल्में देने के बाद परिवार संग दुबई शिफ्ट हो रहे 'संजू बाबा'

कई हिट फिल्में देने के बाद परिवार संग दुबई शिफ्ट हो रहे 'संजू बाबा'

'रॉकी', 'मुन्नाभाई MBBS', 'अग्निपथ', 'वास्तव', 'जिंदा', 'हसिना मान जाएगी' और 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) जैसी कई हिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनया का लोह मनावाने वाले और कैंसर जैसी बीमारी को मात देकर अपनी जिंदगी को लंबा बनाने वाले सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिसको सुनने के बाद कोई भी हैरान रह जाएगा. बताया जा रहा है कि संजू बाबा जल्द ही अपने परिवार के साथ दुंबई शिफ्ट होने वाले हैं.

जी हां, हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है या ये केवल एक अफवाह है इस बात की अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वैसे संजय दत्त की एक शख्सियत बन चुके हैं, जिनकी पहचान केवल देश तक सीमित नहीं रह गई है विदेशों में भी लोग उनके फैन है. संजय दत्त को आखिरी बात कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) के साथ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में विलेन 'अधीरा' के किरदार में देखा गया था, जिसको खासा पसंद भी किया गया. उनके अभिनय की हर जगह वाहवाही हो रही है. इसी बीच उनको लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है तो फैंस काफी दुख में हैं.

यह भी पढ़ें: 'धक-धक गर्ल' Madhuri Dixit के ये किरदार आज भी हैं जहन में ताजा, कभी 'निशा' तो कभी 'माया'

संजय दत्ते ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया भी था कि 'उनकी पत्नी और बच्चों को दुबई अच्छा लगता है'. साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि 'मान्यता को वहां अच्छा लगता है और बच्चे भी वहां पर खुश रहते हैं तो ठीक है'. इसके अलावा सामने आ रही खबरों की माने तो संजय दत्त बताते हैं कि 'वे अपने परिवार को दुबई में बसाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उनके बच्चों को वहां रहना पसंद है और मान्यता ने भी दुबई में अपना काम शुरु किया है'. संजय दत्त ने आगे बताया कि 'वे अपने बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों के दौरान परिवार के साथ रहेंगे'.

बता दें कि संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता दत्त (Manyata Dutt) से शादी की थी. दोनों के दो जुड़वा बच्चे हैं. संजय दत्त का परिवार साल 2020 में पहले लॉकडाउन से ही दुबई रह रहा है. मान्यता हमेशा ही पति संजय के साथ रही हैं, चाहे फिर वक्त कैसा भी रहा हो, संजय जब जेल में थे तब भी मान्यता ने सपोर्ट किया था और जब कैंसर के वक्त एक्टर को किसी अपने की बहुत जरुरत थी तब भी मान्यता उनके साथ हमेशा थी. दोनों की जोड़ी आज इंडस्ट्री की एक बड़ी मिसाल के तौर पर देखी जाती है.

यह भी पढ़ें: पॉप सिंगर Britney Spears ने खोया अपना बच्चा, प्रेग्नेंसी की शुरुआत में हुआ मिसकैरेज