7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़कियों को अपनी मां की नकली कब्र पर ले जाते थे Sanjay Dutt, फिर रोने का किया करते थे झूठा नाटक!

संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. एक बार उन्होंने बताया था कि वो लड़कियों को अपनी मां नरगिस (Nargis) की नकली कब्र पर ले जाया करते थे.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Jul 03, 2022

लड़कियों को अपनी मां की नकली कब्र पर ले जाते थे Sanjay Dutt

लड़कियों को अपनी मां की नकली कब्र पर ले जाते थे Sanjay Dutt

संजय दत्त (Sanjay Dutt) इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही है. संजय दत्त हमेशा से ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियां बटोरते हैं. उनकी जिंदगी पर आधारित एक फिल्म भी बन चुकी हैं, जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने उनकी भूमिका निभाई थी. फिल्म में बताया गया था कि कैसे उन्हें ड्रग्स की लत हो के साथ-साथ क्रिमिनल एक्टिविटी तक से उनका नाता रहा है. साथ ही वो जेल में भी काफी समय बिता चुके हैं.

फिल्म के जरिए हर कोई इस बात को जानते हैं कि उनके कई लड़कियों के साथ अफेयर्स रहे हैं, लेकिन संजय दत्त अपनी उन्हीं गर्लफ्रेंड को इमोशनल करके अपने करीब लाने के कोशिश किया करते थे. जी हां, उनकी फिल्म 'संजू' के दौरान इस बात का खुलासा हुआ था कि वो लड़कियों को अपनी मां नरगिस (Nargis) की नकली कब्र पर ले जाया करते थे और साथ ही रोने का झूठा नाटक किया करते थे. संजय दत्त का ये सीक्रेट किसी और ने नहीं बल्कि फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने खोला था.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड, टॉलीवुड और हॉलीवुड से अलग देश में हैं और भी 26 फिल्म इंडस्ट्री, जिन्होंने दी हैं KGF और Sairat जैसी ब्लॉकबस्टर


फिल्म की प्रमोशन के दौरान उन्होंने बताया था कि 'वो लड़की के साथ डेटिंग शुरू करने के तुरंत बाद उन्हें एक कब्रिस्तान में ले जाते थे, जहां वो अपनी मां की 'नकली' कब्र पर रोया करते थे'. फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी आगे बताया था कि 'वो एक लड़की को डेट करना शुरू करता था और फिर उसे कब्रिस्तान में लेकर जाता. वो कहता कि 'मैं तुम्हें अपनी मां से मिलाने यहां लाया हूं'. संजय दत्त से ऐसी मुलाकात के बाद लड़की इमोशनली हो जाया करती थीं. हकीकत ये थी कि कब्र उसकी मां की नहीं थी'.


राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त से जुड़ी एक और घटना के बारे में बताया था कि 'एक लड़की ने संजय से ब्रेकअप कर लिया था, जिसके बाद संजय ने अपने दोस्त की नई कार ली और उसे लेकर एक्स गर्लफ्रेंड के घर के सामने पार्क खड़ी कार में ठोंक दिया. ये कार उसकी एक्स गर्लफ्रेंड के नए बॉयफ्रेंड की थी. दोनों ही गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था'. वहीं संजय दत्त के काम की बात करें तो, वो जल्द ही रणबीर कपूर के साथ अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' में नजर आने वाले हैं, जिसमें वो विलेन का किरदार निभाएंगे. ये फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Ek Villain Returns से एक्टर ने बताया 'किलर' का नाम, यूजर बोले - 'आप सस्पेंस क्यों खराब कर रहे हैं?'