27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका जाएंगे संजय दत्त, मां नरगिस का भी इसी अस्पताल में हुआ था ट्रीटमेंट

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Bollywood actor Sanjay Dutt) और उनका परिवार इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हाल ही में पता चला है कि संजय दत्त के फेफड़ों के कैंसर (Sanjay Dutt has lung cancer) है। जैसे ही इसकी पुष्टि हुई अभिनेता के परिवार के साथ उनके फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

3 min read
Google source verification
sanjay dutt

sanjay dutt

कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण यह साल बहुत ही खराब रहा है। इस महामारी ने पूरी दुनिया में अपना आतंक मचा रखा है। बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इसकी चपेट में आ गए थे, जिनमें से कुछेक की मौत भी हो गई है। वहीं बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Bollywood actor Sanjay Dutt) और उनका परिवार इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हाल ही में पता चला है कि संजय दत्त के फेफड़ों के कैंसर (Sanjay Dutt has lung cancer) है। जैसे ही इसकी पुष्टि हुई अभिनेता के परिवार के साथ उनके फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हालांकि उनका मुंबई में प्रारंभिक उपचार किया जा रहा है। इसी बीच खबरें आ रही है अब वे इलाज के लिए अमेरिका (America for treatment) जाएंगे।

पत्नी और बहन के साथ जाएंगे न्यूयॉर्क
अभिनेता संजय का हाल ही में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में प्रारंभिक उपचार हुआ था। एक वेबसाइट के मुताबिक अभिनेता अब इलाज के लिए अमेरिका जा सकते है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का पता चलते ही उन्होंने वीजा के लिए अप्लाई कर दिया था। साल 1993 में मुंबई ब्लास्ट में नाम आने की वजह से उन्हें वीजा मिलना आसान नहीं था, लेकिन एक करीबी दोस्त की मदद से उन्हें 5 साल का वीजा मिल गया है। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की माने तो अभिनेता अपने इलाज के लिए पत्नी मान्यता और बहन प्रिया के साथ न्यूयॉर्क जाने का प्लान बना रहे है।

40 साल पहले मां नरगिस का अमेरिका में हुआ था कैंसर का इलाज
बताया जा रहा है कि 40 साल पहले अमेरिका के जिस अस्पताल में अभिनेता की मां नरगिस के कैंसर का इलाज हुआ था, वहीं संजय दत्त भी भर्ती होंगे।
संजय दत्त की मां और दिवंगत एक्ट्रेस नरगिस का कैंसर का इलाज भी इसी अस्पताल में हुआ था। आपको बता दें कि उन्हें पैनक्रिएटिक कैंसर था। नरगिस के अलावा एक्टर ऋषि कपूर, मनीषा कोइराला और सोनाली बेंद्रे का इलाज भी इसी अस्पताल में हुआ था।

काम्या पंजाबी ने जलाई अखंड ज्योति
आम लोगों के साथ ही फिल्म और टीवी से जुड़ी हस्तियां भी संजू के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ मांग रही हैं। पिछले दिनों टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने गणेश चतुर्थी के मौके पर संजय दत्त के लिए अखंड ज्योति जलाई है। काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'संजय दत्त! आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। विघ्नहर्ता, विघ्न दूर करो।'