10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धक-धक गर्ल के सामने आपनी इज़्ज़त बचाने के लिए संजय कपूर करते थे इतनी मेहनत

संजय कपूर ने अपनी फिल्म 'राजा' और मशहूर नंबर 'अंखियां मिलाऊं' का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है। फिल्म 'राजा' अपने संगीत और 'अंखियां मिलाऊं' और 'नजरें मिली दिल धड़का' जैसे चार्टबस्टर्स के लिए बेहद लोकप्रिय है।

2 min read
Google source verification
madhuri dixit

अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) दो दशक से अधिक समय के बाद आगामी नेटफ्लिक्स वेब शो ‘द फेम गेम’ (Netflix Show The Fame Game) में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने अपनी फिल्म ‘राजा’ और मशहूर नंबर ‘अंखियां मिलाऊं’ का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है। फिल्म ‘राजा’ अपने संगीत और ‘अंखियां मिलाऊं’ और ‘नजरें मिली दिल धड़का’ जैसे चार्टबस्टर्स के लिए बेहद लोकप्रिय है। माधुरी को भी 27 साल पहले एक बड़े रहस्य के बारे में पता चला।

संजय ने कहा कि हमारी शूटिंग फिल्मिस्तान स्टूडियो में हो रही थी और हर दिन गाने की शूटिंग से पहले, मैं सुबह 6:30 बजे सत्यम हॉल जाता था। अहमद खान मेरे साथ डांस की रिहर्सल करते थे। मैंने सरोज जी के साथ एक सौदा किया था कि मैं सुबह जो भी हिस्से का अभ्यास करूंगा, वे उसे उसी दिन शूट कर लेंगे ताकि मैं माधुरी के साथ डांस सही कर सकूं।

यह भी पढ़ें- 17 की उम्र में 20 साल बड़े अभिनेता के साथ लिव इन में रहती थी कंगना रनौत, पत्नी को पता चला तो ख़ूब हुआ तमाशा

मालूम हो संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में प्रेम फिल्म से तब्बू (Tabu) के अपोजिट किया था। इसके बाद वो राजा फिल्म में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के संग नजर आए। ये फिल्म इतनी सुपरहिट रही कि संजय रातों-रात सुपरस्टार बन गए। मालूम हो अपकमिंग वेब सीरीज (Web Series) एक बॉलीवुड स्टार के लापता होने की घटना पर आधारित है। इस वेब सीरीज में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) एक्ट्रेस अनामिका खन्ना की भूमिका निभाती हुई नजर आने वाली हैं। जिसकी लाइफ पर्दे पर कुछ और पर्दे के पीछे कुछ और होती है। ये एक मिस्ट्री से भरी वेब सीरीज होने वाली है।

आपको बता दें ‘द फेम गेम’ एक बॉलीवुड स्टार के लापता होने का रहस्य पर आधारित है। माधुरी दीक्षित द फेम गेम (Madhuri Dixit The Fame Game) में एक्ट्रेस अनामिका खन्ना के रोल में नजर आने वाली हैं जिसकी लाइफ पर्दे के पीछे और पर्दे के सामने काफी अलग है। वेब सीरीज मिस्ट्री से भरी हुई है।

यह भी पढ़ें-सिक्किम की रानी से मशहूर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने की थी शादी, पत्नी है बेटी से भी ज़्यादा ख़ूबसूरत