24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Video: सपना का ये वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके! सजी थीं विदाई के लिए, आई ‘भाई’ के शहीद होने की खबर

सपना बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Aug 18, 2018

Sapna Chaudhary

Sapna Chaudhary

यूं तो सभी ने अभी तक फेमस हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी के अलग-अलग गानों पर डांस देखे होंगे। वह हमेशा से ही अपने डांस के कारण सुर्खियां बटोरती हुई नजर आती हैं लेकिन इस बार वह अपने किसी डांस से नहीं बल्कि एक एलबम से चर्चा में बनी हुई हैं। इस एलबम का एक वीडियो सॉन्ग 'विदाई' उनके सभी गानों से हटकर है जो आपके दिल को छू जाएगा। इससे आपके रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे। दरअसल, सपना इस गाने में विदाई के लिए सजी थीं कि अचानक उनके भाई के शहीद होने की खबर आती है।







घर के आंगन में आता है 'भाई' का शव

सपना के नए अवतार का ये वीडियो सॉन्ग 'विदाई' रोंगटे खड़े कर देने वाला गाना है। इसमें सपना पहले तो अपनी विदाई को लेकर बेहद खुश नजर आ रही हैं। इसके बाद उनके भाई का शव घर के आंगन में लाया जाता है। जो कि भारतीय सेना का जवान होता है। उनके घर का पूरा खुशी का माहौल गमगीन होे जाता है और सपना अपने भाई के शव को देखकर फूट-फूटकर रोने लगती हैं। बता दें कि इनके इस नए अवतार को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं और यह वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है।

प्रियंका के रोके में पहुंची छोटी बहन परिणीति, बीच में छोड़कर आई फिल्म की शूटिंग

बहन और भाई की है कहानी

दरअसल, हरियाणवी सिंगर आशु मोर्खी के नये एल्बम ‘विदाई’ के टाइटल सॉन्ग में सपना चौधरी ने एक्टिंग की है। इनके इस अभिनय की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस गाने में एक भाई और बहन की कहानी दिखाई गई है। जहां सुरेंद्र काला ने भाई का किरदार निभाया है तो बहन सपना चौधरी बनी हैं। यह गाना देश के लिए हंसते-हंसते जान कुर्बान कर देने वाले शहीदों के परिवार वालों को समर्पित किया गया है।

Laila Majnu Movie Song Hafij Hafij: बेफिक्र मजनू, लैला के प्यार में है पागल