क्यों गुपचुप कोर्ट में पेश हुईं Sapna Choudhary? वजह चौंका देगी
Published: May 12, 2022 02:18:16 pm
हाल में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) कोर्ट में पेश हुई हैं. इस दौरान उन्होंने मास्क लगाया हुआ था और वो सभी की नजरों से बचती हुई कोर्ट में पहुंची थी. बताया जा रहा है कि उनपर और 6 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है, जो साल 2018 का है.


क्यों गुपचुप कोर्ट में पेश हुईं Sapna Choudhary? वजह चौंका देगी
हरियाणा की शान कही जाने वाली सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हाल में बेहद ही गुपचुप तरीके से कोर्ट में हाजिर हुईं, जब सपना कोर्ट पहुंची तब उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था. सपना चौधरी पर साल 2018 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उनके अलावा 6 लोग और मौजूद है. इसी के लिए सपना बिते मंगलवार यानी 10 मई को लखनऊ कोर्ट में पेश हुई थीं. इस केस को लेकर सपना चौधरी को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. सपना चौधरी पर ये धोखाधड़ी का मामला आशियाना थाने में दर्ज किया गया था.