8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुलाबी सूट में गांव की छोरी बन Sapna Choudhary ने लगाए ठुमके, फैंस बोले – ‘I Love You’

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गुलाबी सूट में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही फैंस भी उनको खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Apr 27, 2022

गुलाबी सूट में गांव की छोरी बन Sapna Choudhary ने लगाए ठुमके

गुलाबी सूट में गांव की छोरी बन Sapna Choudhary ने लगाए ठुमके

हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने जीवन में काफी संर्घष करने के बाद इस पहचान को बनाया है. सपना काफी छोटी उम्र से ही स्टेज पर डांस शोज करने लगी थीं. उनके डांस को गांव से लेकर शहर के लोग दूर-दूर से देखने आते थे. आज भी सपना चौधरी को फैंस बेहद प्यार करते हैं और इस बात का अंदाजा आप उनके सोशल मीडिया से लगा सकते हैं, जहां उनको मिलियन में फैंस फॉलो करते हैं.

इसके अलावा सपना चौधरी भी अपने फैंस को निराश नहीं करतीं और अपने तमाम फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो गुलाबी सूट में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. फैंस को उनका ये अंदाज और डांस बेहद पसंद आ रहा है. साथ ही फैंस उनकी इस वीडियो पर जमकर लाइक्स ठोक रहे हैं और खूब सारे कमेंट्स कर रहे है. फैंस कमेंट्स में उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'बच्चा है या खिलौना है उसकी जिंदगी से खिलवाड़ मत करो', एक हाथ से बच्ची पकड़ने पर यूजर्स Debina Banerjee को सुना रहे खरी-खोटी

वीडियो में सपना चौधरी एक राजस्थानी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं और उन्होंने पिंक कलर का पटियाला सूट पहना हुआ है. वीडियो में सपना चौधरी एक दम गांव की छोरी के अंदाज में घूंघट ओढ़े नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने पैरों में गुलाबी जूती पहनी हुई हैं. फैंस सपना के इस देसी अंदाज के दीवाने हो रहे हैं. अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना कैप्शन में लिखती हैं 'गोरी नाचे...'. सपना चौधरी के इस वीडियो पर अब तक लाखों की संख्या में व्यूज आ चुके हैं.

फैंस उनकी वीडियो पर कमेंट्स कर लिखते हैं 'ये हुई न बात'. वहीं दूसरे फैस ने लिखा कि 'सपना जी.. मैं बहुत सोच रही थी कि अब आपकी आईडी नहीं रखूंगी, क्योंकी अब आप बहुत बदल गई हैं, लेकिन आप मेरी वही पहले वाली सपना जी हैं. आप बिल्कुल नहीं बदली. love you सपना जी'. बता दें सपना चौधरी ने बिग बॉस से निकलने के बाद एक दो फिल्मों में काम किया है. साथ ही वो अक्सर ही हरियाणवी गानों में नजर आती रहती हैं.

यह भी पढ़ें:'गदर' के तारा सिंह की सकीना मैडम पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, एक्ट्रेस बोलीं - 'मुझे जान का खतरा था'