
Sushant Singh Rajput को याद कर इमोशनल हुईं Sara Ali Khan
बॉलीवुड के एक उभरते हुए दमदार एक्टर्स में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का नाम सबसे ऊपर आता है. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत एक टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से की थी. इसके बाद उन्होंने अपने अभिनय के दम पर टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय किया, लेकिन दो साल पहले 14 जून 2020 को उनके मुंबई के बांद्रा वाले घर पर मृत पाया गया. उनकी मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया था. कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता था कि ये सब अचानक कैसे हो गया.
इतना ही नहीं उनके परिवारवालों और फैंस इस बात को काफी समय तक मान ही नहीं पा रहे थे कि सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे. वहीं बीते 14 जून को तमाम सितारों ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए कुछ इमोशनल पोस्ट किए. उन्हीं में से एक सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी हैं, जिन्होंने उनके साथ फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. सारा ने भी सुशांत को याद करते हुए एक बेहद इमोशनल पोस्ट साझा किया.
इसमें उन्होंने फिल्म की एक फोटो भी शेयर की. साथ ही पोस्ट में लिखा 'पहली बार जब मैंने कैमरा फेस किया तो मैंने चांद से लेकर जूपिटर तक सबकुछ तुम्हारे टेलेस्कोप से पहली बार देखें. केवल और केवल तुम्हारी वजह से'. सारा ने आगे लिखा कि 'सुशांत तुम्हारा शुक्रिया तुमने मुझे वो ढेर सारी यादें और पल दिए'. सारा लिखती हैं कि 'आज जब मैं आसमान में पूरे चांद को देखते हूं तो समझ जाती हूं कि वो तुम ही हो. तुम वहीं हो अपने पसंदीदा सितारों के पास. तुम हमेशा से चमकते थे दमकते थे और हमेशा ऐसे ही शाइन करते रहोगे'.
वहीं कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने भी ट्विटर पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर शेयर करते की और साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'स्टार्स हमेशा शाइन करते हैं बेशक वो कहीं भी हों'. इसके अलावा भी इंडस्ट्री के कई स्टार्स हैं, जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए उनके लिए सोशल मीडिया पर अपने इमोशन्स साझा किए. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी बार 'दिल बेचारा' फिल्म में देखा गया था. OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में रिलीज किया गया था.
Published on:
15 Jun 2022 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
