
गोवा में बुलैट रिक्शा चला रही है 'सारा अली खान', लाखों लोगों के साथ जरीन खान ने किया यह कमेंट
बॉलीवुड अभिनेत्री 'सारा अली खान' इन दिनों गोवा में 'कुली नंबर वन' की शूटिंग के साथ ही सैर सपाटे का भी लुत्फ लेती नजर आ रही है। उन्होंने हाल ही में अपने कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। जिसमें वे कभी गोवा बीच पर नजर आ रही है तो कभी गोवा का बुलैट रिक्शा चलाते हुए नजर आ रही है। तो कभी ढलते सूरज के साथ पोज दे रही है। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आश्चर्य की बात तो यह है कि कुछ फोटो को 18 से 20 लाख बार देखा जा चुका है।
View this post on InstagramA post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
View this post on InstagramHope is a waking dream☀️🧚🏻♀️🐛🦋🌈🔮☮️ 📸: @dop007
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
सारा ने हालही में गोवा से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें उनके साथ उनके भाई इब्राहिम खान भी नजर आ रहे हैं। वैसे तो सारा के सभी फोटो फैंस काफी पसंद करते हैं। लेकिन गोवा में उनका अलग ही लुक नजर आ रहा है। जिसे फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं। सारा के इन फोटोस पर फैंस सहित बॉलीवुड के सेलेब्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। फिल्म अभिनेत्री जरीन खान ने कमेंट करते हुए लिखा है बहुत ही अच्छी फैमिली है।
बुलैट रिक्शे पर नजर आ रही सारा
सारा द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटोस में से एक फोटो फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। जिसमें सारा गोवा का बुलैट रिक्शा चलाते हुए नजर आ रही है। वहीं उनके भाई इब्राहिम रिक्शे में बैठे नजर आ रहे हैं। इस फोटो को करीब 19 लाख 71 हजार 562 बार रविवार सुबह तक देखा गया। वहीं अन्य फोटो भी 15 से 18 लाख बार देखे जा चुके हैं। इन फोटोस पर फैंस के लगातार लाइक और कमेंट्स आ रहे हैं।
Published on:
23 Feb 2020 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
