
Sara Ali Khan in Sky Force: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड वॉर-ड्रामा 'स्काई फोर्स' सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही रिलीज हुआ था। ट्रेलर को देखने के बाद से ही सारा को उनकी भूमिका के लिए काफी सराहना मिली।
सारा ने 'स्काई फोर्स' के लिए खुद को तैयार करने में काफी मेहनत की। इसके लिए उन्होंने एक त्याग भी किया। इसका खुलासा हो गया है।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया- "सारा अली खान सेट पर चुपचाप बैठती थीं और अपनी स्क्रिप्ट को एकांत में पढ़ती थीं। वो सेट पर विचलित होने से बचती थीं ताकि महत्वपूर्ण सीन्स के लिए भावनात्मक रूप से स्थिर रह सकें।
"उनके नजरिए ने उन्हें एक सैनिक की पत्नी की भूमिका में पूरी तरह से ढलने में मदद की। वो कड़ी मेहनत करती थीं कि अपने किरदार को बखूबी निभा सकें। वो सेट पर न तो अपना फोन इस्तेमाल करती थीं और न ही कोई और चीज जिससे उनका ध्यान भटक सके।"
यानी सारा अली खान ने फिल्म की तैयारी के लिए अपना फोन तक त्याग दिया था, जिससे आज के समय में पीछा छुड़ाना मुश्किल है। इस फिल्म में सारा अली खान एक वीर सैनिक की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में वो वीर पहाड़िया के द्वारा निभाए गए एक सैन्य अधिकारी की मजबूत, सरल और आशावादी पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी।
फिल्म में अक्षय कुमार, निमरत कौर, सारा अली खान, वीर पहाड़िया के साथ शरद केलकर, मोहित चौहान और मनीष चौधरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये 24 जनवरी को रिलीज हो रही है।
‘स्काई फोर्स’ के अलावा सारा अली खान के पास अनुराग बसु की अपकमिंग ड्रामा ‘मेट्रो इन दिनों’ भी है, जिसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर के साथ अनुपम खेर, अली फजल, केके मेनन, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख, राहुल बोस और नीना गुप्ता भी नजर आएंगी। इसके अलावा, सारा अली खान के पास आयुष्मान खुराना के साथ एक अनटाइटल्ड मूवी भी है।
Updated on:
15 Jan 2025 11:00 am
Published on:
15 Jan 2025 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
