
sara ali khan school days lifestory
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं। इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आने वाले हैं। अभिषेक कपूर निर्देशित यह फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर सारा काफी बिजी हैं। हाल ही में इन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर की।
हैक्टिक शेड्यूल पसंद
सारा ने बताया कि, 'हर किसी के लिए उसका वक्त बहुत खास होता है और मुझे हैक्टिक शेड्यूल पसंद है। आप मुझे कितना भी काम, कितना भी समय दे दीजिए मैं कर लूंगी। मुझे ये काम पसंद आ रहा है लेकिन वो कहते हैं ना अपने लिए जो सोचें वो सोच समझकर सोचें। अभी तो मैंने कुछ शुरू भी नहीं किया है और ऐसा लग रहा है कि जैसे मैंने सबकुछ पा लिया है। अभी मुझे कॅरियर में बहुत आगे जाना है। पर जिस तरह का प्यार मुझे सोशल मीडिया और मीडिया से मिल रहा है मैं उसके लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।'
फोन पर प्रिंसिपल को सुनाया गाना
सारा ने अपने बचपन का एक मजेदार किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया, 'जब मैं चार साल की थी तो एक आम बच्ची की तरह ही थी। मेरी मॅाम चाहती थी कि मेरा एडमिशन बेसंट मोंटेसोरी स्कूल में हो। इसके लिए मॉम ने वहां के प्रिंसिपल से भी बात की। जब प्रिंसिपल ने मुझसे बात करने को कहा तो मेरे मॉम-डेड काफी डर गए थे। वे मुझे धीरे से बोलने की कोशिश कर रहे थे कि मैं प्रिंसिपल को आदाब बोलूं। पर यकीन मानिए मैं इतनी नोर्मल बच्ची थी कि फोन पर आदाब करने के बजाए मैंने जोर जोर से गाना शुरू कर दिया 'दमादम मस्त कलंदर अली दम दम दे अंदर'।
पेरेंट्स को लगता था मैं कभी स्कूल नहीं जा पाऊंगी
मेरी इस हरकत के बाद मेरे पेरेंट्स को यकीन हो गया था कि मैं कभी स्कूल नहीं जा पाऊंगी। लेकिन इसके बाद में कोलंबिया यूनिवर्सिटी में गई। आज भी मेरा फेवरेट सब्जेक्ट इतिहास है। मैं एक ऐसी बच्ची हूं जिसे म्यूजियम में छोड़ दिया जाए तो मैं पूरा म्यूजियम छान मारूंगी।'
पढ़ाई के बीच लिया एक्ट्रेस बनने का फैसला
सारा बताती हैं, 'मुझे एक्ट्रेस बनने का ऐहसास तब हुआ जब मैं 96 किलो की थी। मेरा वजन बहुत जल्दी-जल्दी बढ़ रहा था,और मैं मोटी लड़की जिसने यूनिवर्सिटी का दूसरा साल पूरा किया था उसने अचानक एक दिन मां को फोन करके कहा,मुझे एक्ट्रेस बनना है। इसपर मां ने मुझे कहा कि जो मैं अभी बन चुकी हूं वो सब फिर मुझे छोडऩा पड़ेगा। पर मेरे अंदर एक चीज है और वो ये कि एक बार अगर मैंने कुछ मन बना लिया तो वो मैं किसी भी हालत में करके रहती हूं। ये सब सोचने के बाद मैंने 1 साल के अंदर अपना पूरा कोर्स खत्म किया और साथ ही साथ अपना वजन भी कम कर लिया।'
Published on:
29 Nov 2018 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
