नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे हुए अभी कुछ ही वक्त हुआ है। फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) ने से उन्होंने उन्होंने अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई। सारा को इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ऐसे में वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। अब सारा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, इसमें वह अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं।
40 की उम्र में riya sen ने शेयर की हद से बोल्ड फोटो, बीच किनारे बेहद हॉट अंदाज में बैठी हुई आईं नजर
इस तस्वीर को सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sara Ali Khan Instagram) से पोस्ट किया है। तस्वीर में वह अपने तीन दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं। सभी ने रेड कलर की ड्रेस पहन रखी है और सभी ने एक-एक गुलाब पकड़ रखा है। सारा की यह तस्वीर वैलेंटाइन डे की है। इस दिन वह दोस्तों के साथ एंजॉय करने एक टी बार ऐंड किचन में पहुंची थीं। सारा की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
Instagram|via Sara's IG post ❤#SaraAliKhan pic.twitter.com/rUCAAX3jEO
— SaraAliKhanTimes🗞 (@Saratimes95) February 17, 2021
उनके पोस्ट पर लगभग पांच लाख लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, फैंस कमेंट कर उनकी खूबसूरती की काफी तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले सारा ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की थी। इस वीडियो में वह एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही थीं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने सेल्फ लव का मैसेज दिया। सारा ने कैप्शन में लिखा कि वैलेंटाइन्स डे पर खुद से प्यार करें। हमेशा याद रखें कि आप अपने प्यारे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान पिछली बार फिल्म कुली नं 1 में दिखाई दी थीं। डेविड धवन द्वारा डायरेक्टिड इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन लीड रोल में थे। फिल्म को मिला-जुला रिसपॉन्स मिला था। इसके अलावा सारा फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में होंगे।
Purely Aesthetic #SaraAliKhan #Bollywood pic.twitter.com/3ttDd1tOyJ
— 𝐆𝐥𝐚𝐦𝐬 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 (@GlamssWorld) February 14, 2021