27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या फोटो में दिख रही बच्ची को पहचान सकते हैं आप? बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में है शामिल

इस फोटो में नजर आ रही बच्ची एक स्टार किड और आज बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस है। बचपन की इस फोटो में एक्ट्रेस गोल्डन और ब्लैक कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही कानों में झुमके, मांग टीका, हाई बन बनाए, लाल रंग की लिपस्टिक लगाए नजर आ रही हैं।

2 min read
Google source verification
Sara Ali Khan throwback childhood photo goes viral

Sara Ali Khan

नई दिल्ली: आज कल सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस की बचपन की फोटो खूब वायरल हो रही हैं। जिसमें फैंस उन्हें पहचानने की कोशिश करते हैं। हाल ही में फिर से एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस की बचपन की फोटो वायरल हो रही है। बचपन की इस फोटो में एक्ट्रेस गोल्डन और ब्लैक कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही कानों में झुमके, मांग टीका, हाई बन बनाए, लाल रंग की लिपस्टिक लगाए नजर आ रही हैं।

इस फोटो में नजर आ रही बच्ची आज बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस है तो क्या आप इन्हें पहचान पाए? अगर नहीं तो हम आपको थोड़ी हिंट देते हैं और बताते हैं कि इस बच्ची ने कुछ समय पहले ही इंडस्ट्री में कदम रखा है और एक स्टार किड हैं। अब आप पहचान पाए?

अगर नहीं तो कोई बात नहीं हम ही बता देते हैं, ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि एक्टर सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान हैं। सारा ने जब ये फोटो शेयर की थी, तब उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'मेरे सपनों की रानी...हमेशा मैं ही थी।' सारा अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले भी उन्होंने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी और उनकी यह फोटो भी फैंस को बहुत पसंद आई थी।

यह भी पढ़ें: जब अक्षय कुमार से रवीना टंडन के बारे में पूछा गया सवाल, मुस्कुराते हुए दिया था ये जवाब

आपको बता दें कि सारा ने साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वह 'सिंबा', 'लव आज कल 2' और 'कुली नंबर वन' में नजर आ चुकी हैं। सारा बहुत जल्द 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: जब एक चिट्ठी को पढ़कर उड़ गए राज कपूर के होश, नरगिस दत्त पर लगाए थे ये आरोप