scriptWhen Raj Kapoor reveals how he was ditched by actress Nargis | जब एक चिट्ठी को पढ़कर उड़ गए राज कपूर के होश, नरगिस दत्त पर लगाए थे ये आरोप | Patrika News

जब एक चिट्ठी को पढ़कर उड़ गए राज कपूर के होश, नरगिस दत्त पर लगाए थे ये आरोप

Published: Nov 28, 2021 07:17:15 pm

Submitted by:

Archana Pandey

जब राज कपूर से अलग होकर नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली। तब राज कपूर ने एक इंटरव्यू में नरगिस को बेवफा कहकर उन पर धोखेबाज होने के आरोप लगाए थे।

When Raj Kapoor reveals how he was ditched by actress Nargis
Raj Kapoor And Nargis
नई दिल्ली: बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार नरगिस दत्त (Nargis Dutt) का आज भी जब जिक्र होता है, तो लीजेंड राज कपूर (Raj Kapoor) की बात होती ही है। दोनों के बीच रिश्ता ही कुछ ऐसा था। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार तो करते थे, पर कभी अपने प्यार को नाम नहीं दे पाए और आखिर में अलग हो गए। जब नरगिस राज कपूर से अलग हो गईं, तो राज कपूर ने नरगिस को बेवफा, धोखेबाज कहकर उन पर कई आरोप लगाए थे। आइये जानते हैं इस बारे में।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.