जब एक चिट्ठी को पढ़कर उड़ गए राज कपूर के होश, नरगिस दत्त पर लगाए थे ये आरोप
Published: Nov 28, 2021 07:17:15 pm
जब राज कपूर से अलग होकर नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली। तब राज कपूर ने एक इंटरव्यू में नरगिस को बेवफा कहकर उन पर धोखेबाज होने के आरोप लगाए थे।


Raj Kapoor And Nargis
नई दिल्ली: बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार नरगिस दत्त (Nargis Dutt) का आज भी जब जिक्र होता है, तो लीजेंड राज कपूर (Raj Kapoor) की बात होती ही है। दोनों के बीच रिश्ता ही कुछ ऐसा था। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार तो करते थे, पर कभी अपने प्यार को नाम नहीं दे पाए और आखिर में अलग हो गए। जब नरगिस राज कपूर से अलग हो गईं, तो राज कपूर ने नरगिस को बेवफा, धोखेबाज कहकर उन पर कई आरोप लगाए थे। आइये जानते हैं इस बारे में।