26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘साथ निभाना साथिया’ की फेमस एक्ट्रेस का निधन, सदमें में डूबी टीवी इंडस्ट्री

Aparna Kanekar Death: 'साथ निभाना साथिया' की पॉपुलर एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
sath_nibhana_sathiya.jpg

साथ निभाना साथिया की इस फेमस एक्ट्रेस का निधन

Aparna Kanekar Death: टीवी इडंस्ट्री से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, टीवी के फेमस शो 'साथ निभाना साथिया' की जानी-मानी अभिनेत्री अपर्णा काणेकर का निधन हो गया है, सीरियल में वह जानकी बा बनी थी दर्शक उन्हें दादी के नाम से भी जानते थे, उनके निधन की खबर ने सबको हैरान कर दिया है, अभिनेत्री ने 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी उनको अंतिम श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

'साथ निभाना साथिया' की टीम पर टूटा दुखों का पहाड़
अपर्णा काणेकर के ऐसे चले जाने से उनके परिवार के साथ ही फैंस और उनकी 'साथ निभाया साथिया' की पूरी टीम काफी गम में हैं, सीरियल में उन्होंने जानकी बा मोदी का किरदार निभाया था। शो से जुड़ी एक्ट्रेस लवली ससान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस को श्रृद्धांजलि अर्पित की है, इस फोटो में वह अपर्णा को किस कर प्यार जताती नजर आ रही हैं।


अपर्णा के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया किया था, इसके अलावा शो की स्टारकास्ट के साथ भी अपर्णा काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती थीं। हर कोई उन्हें काफी पसंद करता था, इस शो के अलावा भी वे कई सीरियल्स में नजर आ चुकीं हैं, अपर्णा लंबे से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव थीं।