scriptSatish Kaushik Death: Police Reconstruct Timeline, Say Actor Arrived Dead At Hospital, Investigation Underway | अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी सतीश कौशिक की मौत! जांच में लगी पुलिस | Patrika News

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी सतीश कौशिक की मौत! जांच में लगी पुलिस

Published: Mar 09, 2023 04:12:48 pm

Submitted by:

Archana Keshri

Satish Kaushik Passed Away: दक्षिण पश्चिम पुलिस सतीश कौशिक की मौत की जांच कर रही है। बिजवासन के फार्म हाउस पर होली खेलने के बाद रात करीब 11 बजे एक्टर बीमार पड़ गए थे। जिसके बाद उनका दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वहीं, सतीश की पोस्मार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है।

Satish Kaushik Death: Police Reconstruct Timeline, Say Actor Arrived Dead At Hospital, Investigation Underway
Satish Kaushik Death: Police Reconstruct Timeline, Say Actor Arrived Dead At Hospital, Investigation Underway
Satish Kaushik Passed Away: हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्देशक और एक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है। उन्होंने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर सतीश कौशिक के निधन की जानकारी दी। उनके निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है। हार्ट अटैक से एक दिन पहले सतीश कौशिक ने बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ होली मनाई थी। मौत के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल ले जाया गया। सतीश कौशिक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। वहीं, पुलिस भी सतीश की मौत के बाद जांच में लग गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.