
'Mr India' का रीमेक नहीं बनाना चाहते Satish Kaushik
आप सभी को अनिल कपूर (Anil Kapoor) की वो घड़ी तो याद ही होगी, जिसको बांधने के बाद वो गायब हो जाया करते थे और विलेन की खूब जमकर पिटाई किया करते थे. साथ ही श्रीदेवी (Sridevi) की चुलबुली हरकतें और उनके गाना 'कहते हैं मुझ को हवाहवाई', जो आज भी काफी पसंद किया जाता है. ये सभी सीन और गाने एक ही फिल्म के हैं, जिसका नाम 'मिस्टर इंडिया' (Mr. India) है. ये फिल्म साल 1987 में रिलीज हुई थी, जो उस समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. फिल्म के हर एख किरदार को काफी पसंद किया गया था.
खास बात ये है कि इस फिल्म में कई सारे चाइल्ड आर्टिस्ट्स नें भी काम किया था, जिनमें से कुछ आज स्टार्स हैं. फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी के बीच की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया था. साथ ही फिल्म में अमरीश पुरी के खुंखार विलेन के किरदार 'मोगैम्बो' को भी कोई भुला नहीं है. वहीं कुछ समय से इस फिल्म के रीमेक बनने की खबरें सामने आ रही थी, जिसको लेकर अब फिल्म में 'कैलेंडर' का दिलचस्प किरदार निभाने वाले एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने अपने रिएक्शन दिया है.
दरअसल, वो नहीं चाहते की इस फिल्म का रीमेक बने. जी हां, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म का एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो साझा करते हुए एक इमोशमल पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 'पुरानी यादों से छेड़छेड़ा करना अच्छा नहीं है'. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा 'मेरी राय में, कुछ ऐसी फिल्में होती हैं, जिन्हें छुआ (रीमेक) नहीं जाना चाहिए, चाहे वे रीमेक के लिए हो या सीक्वल के लिए. वो अपने आप में एक स्टोरी हैं, जो हमेशा जिंदा रहेंगी'.
सतीश आगे कहते हैं कि '‘मिस्टर इंडिया’ भी एक ऐसी ही फिल्म है, जिसकी रीमेक की जरूरत ही नहीं है, क्योंकि जो एहसास दर्शकों को उसमें मिलता है वैसा एहसास रीमेक में नहीं होगा. मिस्टर इंडिया में काम करने के लिए और इसको बनाने के लिए कई अच्छे कलाकार साथ आए थे'. साथ ही उन्होंने शेखर कपूर, बोनी कपूर, जावेद अख्तर और सिनेमैटोग्राफर बाबा आजमी के बारे में बता करते हुए कहा कि ‘सभी ने इस प्रोजेक्ट पर यकीन किया और बहुत कोशिश की. वो एक अच्छा टीम वर्क था'.
Published on:
28 May 2022 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
