22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें कौन हैं सौरभ सचदेवा Animal के पार्ट 2 में होंगे शातिर विलन, 25 से भी ज्यादा एक्टरों को सिखाई एक्टिंग

Saurabh Sachdeva In Animal: फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी का रोल बोल नहीं सकता है इसलिए सौरभ सचदेवा ने अबरार के ट्रांसलेटर का रोल प्ले किया है। एनिमल में आने के बाद से सौरभ का नाम इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है।

2 min read
Google source verification
saurabh_sachdevawill_also_be_in_animal_part_2_he_taught_acting_arjun_kapoor_to_more_than_25_bollywood_actors.jpg

एनिमल को लेकर सौरभ सचदेव एक बड़ी हाइलाइट बनकर सामने आए हैं।

Saurabh Sachdeva In Animal: संदीप रेड्डी वंगा की ‘एनिमल’ बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 1 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 450 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। रणबीर कपूर के साथ-साथ, जनता ने इस फिल्म में शानदार प्रदर्शन करने वाले अन्य कलाकारों की भी सराहना की है, जैसे कि रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर। फिल्म की रिलीज के बाद एक और कलाकार अपने प्रभावशाली अभिनय के लिए सराहना प्राप्त कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि सौरभ सचदेवा हैं।

जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म में सौरभ ने अबरार हक (बॉबी देओल) के भाई आबिद उल हक का किरदार निभाया है। वह अबरार के लिए एक अनुवादक के रूप में काम करते हैं। सीमित सीन के बावजूद सौरभ के अभिनय कौशल और बॉबी के साथ उनकी रूचिकर केमिस्ट्री ने दर्शकों को प्रभावित किया है। सौरभ सचदेवा एनिमल 2 में भी नजर आने वाले हैं। क्योंकि फिल्म के अंत में रणबीर कपूर ने बॉबी देओल को मौत के घाट उतारा था। और वहीं पर खड़े सौरभ को जिंदा छोड़ दिया था।

सौरभ सचदेवा हैं एक एक्टर के अलावा अभिनय कोच भी हैं
‘एनिमल’ से पहले भी सौरभ ने कई अन्य फिल्मों और सीरीज में दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाप छोड़ी है। सौरभ सचदेवा अभिनय में कदम रखने से पहले, वह एक दशक तक अभिनय कोच रहे हैं। उत्तराखंड के हलद्वानी के रहने वाले सौरभ 2001 में बैरी जॉन के इमागो एक्टिंग स्कूल (जिसे अब बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो के नाम से जाना जाता है) में शामिल हुए, जहां उन्होंने साल 2002 में पढ़ाना शुरू किया। साल 2005 में सौरभ बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल, मुंबई में शामिल हुए, जहां एक अभिनय कोच में उन्होंने 11 साल बिताए।

सौरभ सचदेवा ने इन एक्टर्स को सीखाया है एक्टिंग
एक कोच के रूप में सौरभ ने वरुण धवन, अर्जुन कपूर, ऋचा चड्ढा, राघव जुयाल, कुब्रा सैत, दुलकर सलमान, तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, जैकलिन फर्नांडीज, वाणी कपूर, आशा नेगी, शक्ति मोहन, ऋत्विक धनजानी, और मंदाना करीमी जैसे प्रसिद्ध अभिनेताओं को अभिनय सिखाया और प्रशिक्षित किया है।

यह भी पढ़ें: एनिमल के बाद अब 'राम' बनेंगे रणबीर कपूर,जानें कब शुरू होगी 'रामायण' की शूटिंग?

एनिमल से पहले सौरभ ने अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने की सीरीज सेक्रेड गेम्स में सुलेमान ईसा का किरदार निभाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। वह मनमर्जियां, लाल कप्तान, हाउसफुल 4, वध और जाने जान जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। सौरभ को बंबई मेरी जान और काला जैसी सीरीज़ में भी देखा गया था।