
46 साल पहले जब Cannes पहुंची थीं Shabana Azmi और Smita Patil
कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) इस साल काफी धूम-धाम के साथ हुआ. जहां हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की कई हिस्तियों ने कान्स के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा. वहीं इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बतौर जूरी मेंमब नजर आईं. साथ ही वो कान्स के पहले दिन ब्लैक कलर की साड़ी में नजर आई थीं. इसके बाद भी उनके कई लुक्स ने लोगों का ध्यान खिंचा. इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने भी अपने लुक्स से लोगों का दिल चुरा लिया.
इन एक्ट्रेस के अलावा कान्स में इस साल हेली शाह, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े, हिना खान समेत तमाम ऐक्ट्रेसेस शामिल हैं, जो वहां रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर रही हैं, लेकिन आज हम आपको कान्स से जुड़ी 46 साल पहले की कहानी बताने जा रहे हैं, जब बॉलीवुड की 70 दशक की टॉप एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) और स्मिता पाटिल (Smita Patil) ने शिकरत की थी. उनके साथ फेमस फिल्ममेकर श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) भी पहुंच थे. वहां इनकी फिल्म 'निशांत' (Nishant) की स्क्रीनिंग हुई थी.
उस दौरान शबाना आजमी और स्मिता पाटिल सिंपल साड़ी में नजर आई थीं, जिनकी ब्लैक एंड फोटो आज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं और देखी जाती है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें इन दिनों भी सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं, जिनमें शबाना के साथ स्मिता पाटिल भी नजर आ रही हैं. दोनों नें साड़ी पहनी हुई है और अपनी सादगी में बेइंतहा खूबसूरत नजर आ रही हैं. साथ ही उनके चेहरे पर बेहद प्यारी मुस्कान को भी देखा जा सकता है. इस बारे में बात करते हुए एक बार शबाना ने बताया था 'हमारे पास पब्लिसिटी मेटेरियल नहीं था और न ही पैसे थे'.
शबाना ने आगे बताया था कि 'इसलिए श्याम बेनेगल ने हम दोनों से सबसे सुंदर साड़ी पहनकर वॉक करने को कहा, जिससे की लोगों का ध्यान खींच सकें'. एक्ट्रेस ने बताया था कि 'जब लोग हमारी ओर अजीबो-गरीब तरीके से देखने लगे तो हमे देखा की वो बार-बार मुड़े कर हमे देख रहे थे और हम उनसे कह रहे थे कि हमारी फिल्म दिखाई जा रही है या फलानी तारीख को दिखाई जाएगी, प्लीज देखने आना और हमने फुल हाउस मैनेज कर लिया था. ये श्याम बेनेगल के विज्ञापन कौशल'. अपने उस अनुभव को याद करते हुए शबाना ने बताया कि 'उस समय सबको पार्टी करते देख वो खुद को कंगाल महसूस कर रही थीं'.
उन्होंने बताया कि 'हमें विदेशी मुद्रा में 8 यूएस डॉलर मिले थे. इसलिए जब मैंने कहा कि हमारे पास पैसे नहीं थे तो मेरा मतलब है कि पैसे नहीं थे, क्योंकि ब्रेकफास्ट रूम टेरिफ में शामिल था. इसलिए हम पेटभर कर नाश्ता कर लेते थे और दिन में केवल कॉफी या फ्रेंच फ्राइज से गुजारा करते थे'. खाने के बारे में बात करते हुए शबाना ने बताया कि 'वो लोग रात का डिनर कान्स की कभी न खत्म होने वाली पार्टियों में करते थे. हम वहां नेटवर्क कम और खाने पर ज्यादा ध्यान देते थे'.
Updated on:
22 May 2022 12:55 pm
Published on:
22 May 2022 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
