
फिमेल फैन ने Shah Rukh Khan से सरेआम कर दी ऐसी डिमांड, जो हो गई वायरल
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जल्द ही 'पठान' मूवी में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण के अलावा डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा, जॉन अब्राहम और सलमान खान भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. फिल्म से शाहरुख खान का पहला लुक भी जारी हुआ था, जिसके सामने आने के बाद फैंस उनकी इस फिल्म को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
वहीं हाल में शाहरुख खान की एक फिमेल फैन ने उनसे एक डिमांड की है. खास बात ये है कि उनकी ये डिमांड काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसपर बाकी यूजर्स अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, बात ये है कि आप सभी जानते हैं कि आज कल लोग बढ़ती गर्मी से काफी परेशान आ चुके हैं. घर से बाहर जाने पर पता चलता है कि बाहर कितनी भयंकर गर्मी पड़ रही हैं. इसी से परेशान आने के बाद एक्टर के फैन ने ट्विटर पर शाहरुख को टैग करते हुए लिखा 'Dear @iamsrk sooraj ko madham karwardo please'.
आपको ये भी याद होगा कि 'सूरज हुआ मद्धम' शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का है. इसी गाने को मॉडिफाई करते हुए शाहरुख के फैन ने ये ट्वीट की है, जिसपर बाकी के यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां पहला यूजर लिखता है 'ये बहुत गलत लगता है बाई द वे'. इसके अलावा दूसरा यूजर लिखता है कि 'ऐसा लग रहा है सूरज को मरने की सुपारी दी है'. वहीं तीसरा यूजर लिखता है 'सूरज मद्धम होगा तो फिर चांद जलने लगेगा। उसका क्या?'.
इसके अलावा भी उनके इस ट्वीट पर काफी सारी मजेदार प्रतिक्रिया देखने को मिल जाएगी. वहीं अगर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, 'पठान' के अलावा वो जल्द ही एटली कुमार की फिल्म 'लॉयन' और राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में काम कर रहे हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पेज के जरिए अपने फैंस तक पहुंचाई थी.
Published on:
03 May 2022 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
