24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान का अनदेखा लुक, फोटो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान का अनदेखा लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस फोटो को देख आप भी हो जाएंगे हैरान।

3 min read
Google source verification
srk_rambo_look.jpg

Shah Rukh Khan in Rambo Look

Shah Rukh Khan look: देश और दुनिया में फिल्म पठान से धमाका करने वाले एक्टर शाहरुख खान का एक नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसे देखकर कोई भी आसानी से कंफ्यूज हो सकता है। यह लुक है तो शाहरुख खान का ही, लेकिन इस लुक में शाहरुख को पहचान पाना बेहद मुश्किल है। सूत्रों की मानें तो यह शाहरुख खान का लुक उनकी फिल्म जवान का है, तो कुछ लोगों का कहना है कि इस नए लुक में शाहरुख खान बिल्कुल हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन की फिल्म रैंबो जैसा लग रहा है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' के बाद अब फैंस उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। यही वजह है कि शाहरुख का कोई भी नया लुक सोशल मीडिया पर आते ही इंटरनेट पर सनसनी मचा देता है। शाहरुख की यह लेेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जहां कुछ फैंस इस फोटो को देखकर कनफ्यूज हो गए हैं। तो वहीं एक यूजर ने लिखा- शाहरुख खान इसमें एलन मस्क जैसे लगे रहे हैं। तो एक ने कहा कि शाहरुख इसमें रैंबो लुक में नजर आ रहें हैं।


यह भी पढ़ें : पठान का डंका, 56वें दिन शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का तहलका जारी

फिल्म पठान के बाद अब शाहरुख खान के फैंस उन्हें नए-नए रोल के साथ ही एक्शन मोड में देखना चाहते हैं। यही वजह है कि उनके कुछ फैंस को उनका यह रैंबो लुक बेहद पसंद आ रहा है। किंग खान की ये फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है। एक्टर के इस लुक को देखकर फैंस काफी कंफ्यूज होने के साथ एक्साइटेड भी हैं। शाहरुख के ही एक फैन ने उनका यह नया लुक डिजाइन किया है, जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वैसे शाहरुख के अलावा अजय देवगन और कुणाल खेमू के भी लुक पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शाहरुख खान की पठान का भूकंप, पढ़ें ट्विटर रिव्यू

पठान के सुपरहिट होने के बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक नया फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में हम जिस लुक की हम बात कर रहे हैं वो है शाहरुख का रैंबो लुक। जिसे क्रिएट किया है ट्विटर यूजर लेजी एट ने, जोकि शाहरुख के फैन हैं। इस नाम के ट्विटर यूजर ने अपने हैंडल पर कई फोटोज शेयर की है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स को हॉलीवुड के अलग-अलग किरदारों में दिखाया है। शाहरुख खान को इसमें रैंबो के किरदार फैंस को खूब लुभा रहा है।

सोशल मीडिया पर जैसी ही ये तस्वीरें सामने आई हैं लोग असमंजस में पड़ गए कि शायद शाहरुख किसी फिल्म में नए लुक में नजर आने वाले हैं। इन फोटोज के वायरल होने के कुछ समय बाद ही यूजर्स ने इन पर ताबड़तोड़ रिएक्शन देना शुरू कर दिए हैं। कुछ लोगों ने तो इसमें शाहरुख खान की तुलना एलन मस्क से कर दी है, वहीं एक यूजर ने लिखा ऐसा लग रहा है जैसे एलन मस्क ने स्टेरोइड ले लिया हो। शाहरुख के अलावा इस पोस्ट में अजय देवगन और कुणाल खेमू के लुक को भी रिक्रिएट किया गया है। एक तस्वीर में अजय देवगन फिल्म ‘ग्लेडिएटर’ के किरदार मैक्सिमस के लुक में नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में कुणाल खेमू को ‘द डार्क नाइट’ के जोकर वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही Ajay Devgn की ‘भोला’ ने की बंपर ओपनिंग, फिल्म ने एडवांस बुकिंग....