16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुहाना-आर्यन उड़ाते हैं पापा शाहरुख खान का मजाक, कहते हैं- ‘फिल्में उतनी ही बुरी है, जितनी…’

Shah Rukh Khan: ‘वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024’ (World Government Summit 2024) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ‘द मेकिंग ऑफ ए स्टार’ थीम पर बात की। इस दौरान किंग खान ने अपने फिल्मी दुनिया के किस्से बताये। अपने बच्चों के बारे में भी की, SRK ने बताया कि अक्सर बच्चे उनका मजाक उड़ाते हैं। इसके पीछे की वजह भी बताई    

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Feb 15, 2024

shah_rukh_khan___kids.jpg

शाहरुख खान फिल्में उतनी ही बुरी है, जितना एक्टर का पिज्जा

Shah Rukh Khan: ‘वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट’ में शाहरुख खान ने जिक्र किया है, जब उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। एक्टर ने ‘फैन’ और ‘ज़ीरो’ जैसी फिल्मों पर खुलकर अपनी राय रखी। शाहरुख ने अपने परिवार के बारे में कहा कि उनके मुश्किल फेज में उनकी फैमिली काफी सपोर्टिव रहती है। इवेंट में शाहरुख ने अपने बच्चों सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान का भी जिक्र किया है। एक्टर का कहना है कि तीनों ही बच्चे अक्सर उनका मजाक उड़ाते हैं। पापा शाहरुख का उनके ही घर में क्यों मजाक बनता है? शाहरुख के मुताबिक वो जब भी बच्चों के साथ कुछ सीरियस बात करते हैं, तो बच्चे उन्हें हल्के में लेते हैं। शाहरुख ने आगे बताया कि उनके बच्चे उनकी तरफ देखते हैं और उनकी हीरोइक एंट्री के बारे में कहते हैं- ‘हे भगवान, ये अपने वीडियो में S…R…K.’

यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा ने खरीदा ₹2.5 लाख का छोटा सा बैग, कीमत सुन एक्टर के पैरों तले खिसकी जमीन

शाहरुख खान ने साल 2018 से 2023 के बीच किसी भी फिल्म में काम नहीं किया था। इस बीच शाहरुख खान अपना समय किचन में बिता रहे थे। एक्टर के अनुसार बीते चार सालों में उन्होंने दुनिया का सबसे बेहतरीन पिज्जा बनाना सीखा। इसके बाद मजाक भरे अंदाज में किंग खान कहते हैं कि वो तो अच्छा हुआ, उनकी फैमिली ने उनसे कभी ये नहीं कहा कि तुम्हारी (शाहरुख खान) फिल्में उतनी ही बुरी है, जितनी तुम्हारा पिज्जा।