21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Brahmastra में शाहरुख ने नहीं बल्कि इस शख्स ने किए थे उनके खतरनाक स्टंट, अब वायरल हो रही है तस्वीर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म में शाहरुख के कैमियो ने भी सभी को प्रभावित किया है। फिल्म में एक्टर को एक्शन करता देख थिएटर में खूब सीटियां बज रही हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इन एक्शन सीन्स को किंग खान ने नहीं बल्कि किसी और ने किया है?

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Sep 19, 2022

karan johar explains logic behind brahmastra google map ashram scene

karan johar explains logic behind brahmastra google map ashram scene

फिल्म में शाहरुख खान ने ब्राह्मण के मोहन भार्गव उर्फ वानर अस्त्र ( Mohan Bhargava AKA Vanar Astra) का किरदार निभाया है। हालांकि वो काफी कम समय के लिए पर्दे पर दिखाई दिए। शाहरुख खाम को बैक और फ्रंट फ्लिप मारते और आसमान में छलांग लगाते देख हर कोई हैरान था, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई कुछ और है। दरअसल में फिल्म में रोंगटे खड़े कर देने वाले इन स्टंट को किंग खान ने खुद नहीं किया था बल्कि बॉडी डबल से करवाया गया था। हसीत को शाहरूख खान के बॉडी डबल के रूप मे इस्तेमाल किया गया था। हसीत सवानी ने इस खतरनाक स्टंट को किया है।

हसीत ने ब्रह्मास्त्र के सेट से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ एक बीटीएस तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इसमें वह शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक जैसे कपड़े पहन रखे हैं। हसित सवानी ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, 'बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र में अपने कैमियो सीक्वेंस के लिए लीजेंड शाहरुख खान के लिए स्टंट बॉडी डबल बनना एक सच्ची खुशी है।'

उनकी इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'आप दोनों के डिंपल पड़ते हैं, भाई अगर आपका चेहरा भी दिख जाता तब भी कोई प्रॉब्लम नहीं थी।'

ये भी पढ़ें- ट्रोल होने के बाद अयान मुखर्जी को अब याद आई गलती

एक यूजर ने लिखा, 'भाई आपके टैलेंट का कोई जवाब नहीं।'


हसित लंदन बेस्ड इंटरनेशनल स्टंटमैन हैं। बॉलीवुड ही नहीं हसित ने कई हॉलीवुड फिल्मों के लिए बॉडी डबल का काम किया है। इसमें गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी और अवेंजर्स: द ऐज ऑफ अल्ट्रॉन जैसी फिल्में शुमार हैं। हसित ने डॉक्टर्स स्ट्रेंज में भी कमरताज के योद्धा का रोल निभाया था।

शाहरुख फिल्म में कैमियो रोल में नजर आए हैं। फिल्म में उन्हें ब्रह्मास्त्र के रखवालों में से एक दिखाया गया है. शाहरुख को इसमें वानर अस्त्र की शक्ति प्रदान होती है। गौरतलब है कि साल 2018 की 'जीरो' के बाद शाहरुख अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आए हैं।

25 जनवरी, 2023 को पठान के साथ किंग खान फिल्मों में अपनी वापसी करेंगे। इसमें वे दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। उसके बाद, शाहरुख एटली द्वारा निर्देशित जवान में नयनतारा के साथ नज़र आएंगे । साल 2023 के अंत तक, शाहरुख राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में तापसी पन्नू के साथ अपने फैंस का मनोरंजन करेंगे।

यह भी पढ़ें - इस महिला कंटेस्टेंट के सिर सजा पहली करोड़पति का ताज