6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

AWW!! शाहिद की बेटी मिशा ने कान छिदवाकर पहनी बाली, मॅाम मीरा से तोहफे में मिली लॅालीपॅाप…

AWW!! शाहिद की बेटी मिशा ने कान छिदवाकर पहनी बाली, मॅाम मीरा से तोहफे में मिली लॅालीपॅाप...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 18, 2017

misha kapoor

misha kapoor

जैसा की हम सब जानते हैं आजकल बॅालीवुड में भले ही बड़े बड़े एक्टर्स की खबरें चले ना चले पर बॅालीवुड के स्टार किड्स हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी अराध्या तो कभी करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान हमेशा ही अपनी क्यूट हरकतों से भारत की जनता का दिल जीत ही लेते हैं। हाल में एक और क्यूट खबर सामने आ रही है। क्या आपको पता है हाल में शाहिद कपूर की बेटा मिशा कपूर ने अपने कान छिदवा लिए हैं। जी हां छोटी सी मिशा अब कानों में बाली पहने दिखाई दे रही हैं। इस खबर के बारे में एक्टर शाहिद कपूर ने खुद बताया। उन्होंने मिशा की तस्वीर तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने तस्वीर पर कैप्शन डाला,-फाइनली मेरे कान छिद गए हैं। लॉलीपॉप की ट्रीट के लिए धन्यवाद मम्मा। आप सबसे बेस्ट हैं।

Finally got my ears pierced! Thanks for the lollipop treat Mumma. You're the best 🍭#whendadisaway

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

वैसे कहना गलत नहीं होगा की उनकी तस्वीर पर ये कैप्शन और भी क्यूट लग रहा है। हाथ में लाॅलीपॅाप पकड़े मिशा कफी क्यूट लग रही हैं।

वैसे लगता है मिशा को मीठे का काफी शौक है तभी तो वे कभी कैक खाती तो कभी लॅालीपॅाप चबाती दिखाई देती हैं। हाल में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत के जन्मदिन पर भले ही बर्थडे गर्ल ने कैक खाया हो या ना खाया हो लेकिन मिशा ने तो खुद ही कैक उठाकर खा लिया।

Birthday party in the backyard. #justus happy birthday my love @mira.kapoor ❤️❤️❤️

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

Guess who finished mommy's birthday cake 😂😂

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

जब मिशा ने चखा नींबू
मिशा की हरकतें काफी क्यूट हैं। एक इंटरव्यू के दौरान मीरा ने एक किस्सा सुनाया था की जब वे प्रेगनेंट थी तो शाहिद और मीरा अक्सर बच्चों के वीडियो देखा करते थे। उस दौरान उन्होंने एक वीडियो देखा जिसमें एक बैबी नींबू खाते हुए क्यूट एक्सप्रेशन्स दे रहा था। जब मिशा बड़ी हुई तो शाहिद और मीरा ने उसकी भी एक वीडियो बनाई लेकिन उस वीडियो में जब मिशा के एक्सप्रेशन्स देखे तो वे भी चौंक गए। क्योकिं मिशा को एक्चुअल में वो नींबू काफी पसंद आया।