
‘तुम सब, मेरा इंसल्ट करते हो', वीडियो बनाने के दौरान Shahid Kapoor ने मीरा कपूर से कही ये बड़ी बात
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जर्सी' इसी महीने 14 तारीख को रिलीज होने वाली है. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) रोमांस करती नजर आएंगी. फैंस पिछले एक साल से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इससे पहले ये फिल्म पिछले साल 2021 में रिलीज होने वाली थी. इसी शाहिद कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में वो अपनी पत्नी मीरा कपूर (Mira Kapoor) को ‘तुम सब, मेरा इंसल्ट करते हो' कहते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को खुद मीरा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वीडियो में शाहिद कपूर कहते नजर आ रहे हैं कि 'तुम सब… तुम सब, जो भी मेरा इंसल्ट करते हो, ये मुझे काफी अंदर तक चोट पहुंचाता है… लेकिन मैं कहता हूं, नहीं…. अपना टाइम आएगा'. इसके बाद वह अपनी आने वाली फिल्म ‘जर्सी (jersey)’ की ओर इशारा करते हुए कहते हैं मीरा को हेलीकॉप्टर शॉट दिखाते हैं.
साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन में लिखा कि 'इसे ऑस्कर पकड़ा दो कोई…'. शाहिद की इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. बता दें अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ के बाद शाहिद कपूर क्रिकेट ड्रामा ‘जर्सी’ में अपना कमाल दिखाने वाले हैं. उनके साथ मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर नजर आएंगे.
14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ साल 2019 में आई तेलुगु फिल्म 'जर्सी' का रीमेक है. इसे गौतम तिन्नानुरी द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म यश (Yash) की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF 2)को टक्कर देने वाली है.
Published on:
06 Apr 2022 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
