8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तुम सब, मेरा इंसल्ट करते हो’, वीडियो बनाने के दौरान Shahid Kapoor ने मीरा कपूर से कही ये बड़ी बात

इन दिनों शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी आने वाली फिल्म 'जर्सी' (Jersey) के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. शाहिद कपूर की ये फिल्म साउथ स्टार यश (Yash) की फिल्म 'KGF 2' के साथ रिलीज होने जा रही है. इस वीडियो शाहिद कपूर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो मीरा कपूर (Mira Kapoor) से ये कहते नजर आ रहे हैं कि ‘तुम सब, मेरा इंसल्ट करते हो'.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Apr 06, 2022

‘तुम सब, मेरा इंसल्ट करते हो', वीडियो बनाने के दौरान Shahid Kapoor ने मीरा कपूर से कही ये बड़ी बात

‘तुम सब, मेरा इंसल्ट करते हो', वीडियो बनाने के दौरान Shahid Kapoor ने मीरा कपूर से कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जर्सी' इसी महीने 14 तारीख को रिलीज होने वाली है. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) रोमांस करती नजर आएंगी. फैंस पिछले एक साल से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इससे पहले ये फिल्म पिछले साल 2021 में रिलीज होने वाली थी. इसी शाहिद कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में वो अपनी पत्नी मीरा कपूर (Mira Kapoor) को ‘तुम सब, मेरा इंसल्ट करते हो' कहते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को खुद मीरा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वीडियो में शाहिद कपूर कहते नजर आ रहे हैं कि 'तुम सब… तुम सब, जो भी मेरा इंसल्ट करते हो, ये मुझे काफी अंदर तक चोट पहुंचाता है… लेकिन मैं कहता हूं, नहीं…. अपना टाइम आएगा'. इसके बाद वह अपनी आने वाली फिल्म ‘जर्सी (jersey)’ की ओर इशारा करते हुए कहते हैं मीरा को हेलीकॉप्टर शॉट दिखाते हैं.

यह भी पढ़ें: जब अमेरिकन पुलिस ने Kamal Haasan पर तान दी थी बंदूकें, शूटिंग के दौरान गिरफ्तार होते-होते बचे थे एक्टर

साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन में लिखा कि 'इसे ऑस्कर पकड़ा दो कोई…'. शाहिद की इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. बता दें अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ के बाद शाहिद कपूर क्रिकेट ड्रामा ‘जर्सी’ में अपना कमाल दिखाने वाले हैं. उनके साथ मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर नजर आएंगे.

14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ साल 2019 में आई तेलुगु फिल्म 'जर्सी' का रीमेक है. इसे गौतम तिन्नानुरी द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म यश (Yash) की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF 2)को टक्कर देने वाली है.

यह भी पढ़ें: हॉलीवुड सिंगर Katy Perry ने अपने हाथ पर संस्कृत में क्यों बनवा रखा है टैटू, क्या है इसका मतलब