28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहिद कपूर करेंगे OMG 2 के डायरेक्टर के साथ काम! छत्रपति शिवाजी महाराज का करेंगे रोल

Shahid Kapoor Next Film: शाहिद कपूर की नई फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इसके बाद एक्टर को एक और बड़ा रोल मिल गया है।    

less than 1 minute read
Google source verification
shahid_kapoor_next_film_with_akshay_kumar_omg_2_director_amit_rai_for_chhatrapati_shivaji_maharaj_role.jpg

शाहिद कपूर की नई फिल्म होने वाली है रिलीज

Shahid Kapoor Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: बॉलीवुड के फेमस एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने को तैयार है। ऐसे में शाहिद कपूर को लेकर खबरें आ रही है कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म लाने की योजना भी शुरू कर दी है। इस बार वह अक्षय कुमार की फिल्म ओएमीजी 2 (OMG 2) के डायरेक्टर रहे अमित राय के साथ काम करने जा रहे हैं।

छत्रपति शिवाजी बनेंगे शाहिद कपूर (Shahid Kapoor Movie)
रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म के लिए फिल्म ओएमजी 2 के डायरेक्टर अमित राय से बातचीत कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण अश्विन वर्दे अपने बैनर वकाओ फिल्म्स के जरिए करेंगे। यह पहली बार होगा जब शाहिद कपूर को छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में फैंस पहली बार देखेंगे। साथ ही शाहिद कपूर को भी लगता है कि इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए अमित राय एकदम परफेक्ट हैं।

यह भी पढ़ें:आखिर क्यों रणबीर- आलिया बेटी राहा को लाए थे सबके सामने? महेश भट्ट ने खोला बड़ा राज

शाहिद कपूर की एक और फिल्म आ रही 'देवा' (Shahid Kapoor Next Movie Deva)
अमित राय की छत्रपति शिवाजी फिल्म उनके जीवन के सबसे बहादुर अध्यायों को दुनिया के सामने लेकर आएगी। फिल्म के प्री-प्रॉक्शन की तैयारियां जल्द शुरू कर दी जाएंगी। शाहिद कपूर की गिनती बॉलीवुड के बड़े सितारों में होती है। शाहित ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर खुद को साबित किया है। इस समय एक्टर डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के साथ अपनी एक और फिल्म 'देवा' की शूटिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने ऋतिक पर कसा तंज, ‘स्टार होने का बोझ’ बयान पर बोले- इन्हें जो समझना…