3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहिद को पसंद नहीं खुद की ही ये फिल्में, कहा-‘इन्हें देखना समय की बर्बादी..’

शाहिद ने कहा,'दूरदर्शन पर जो कुछ भी आता था, मैं उन्हें देखा करता था जैसे कि 'ही-मैन'।

2 min read
Google source verification
shahid kapoor

shahid kapoor

अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि अपनी कुछ फिल्मों को देखकर वह अपने समय की बर्बादी करना नहीं चाहते हैं। एक बयान में कहा गया कि सीरीज 'द इंसाइडर्स वॉचलिस्ट' में हुई बातचीत के दौरान शाहिद ने उन फिल्मों का जिक्र किया जिससे उन्हें एक अभिनेता बनने की प्रेरणा मिली और इसके साथ ही उनके बारे में भी बात की जिन्हें वह देखना पसंद करते हैं। शाहिद ने कहा,'हिंदी फिल्म के लिए मेरा प्यार उस वक्त पैदा हुआ जब मैंने 'प्यासा' और 'साहिब बीबी और गुलाम' में गुरु दत्त को देखा...ये वो फिल्में हैं जो मेरे साथ रह गईं।'

शाहिद ने कहा,'दूरदर्शन पर जो कुछ भी आता था, मैं उन्हें देखा करता था जैसे कि 'ही-मैन'। लेकिन, अब मैं जो भी देखता हूं उसे लेकर काफी सेलेक्टिव हूं।' साथ ही उन्होंने कहा, 'अपनी कुछ फिल्मों को देखकर मैं समय गंवाना नहीं चाहूंगा। कभी मैं किसी ऐसी फिल्म को देखता हूं तो महसूस करता हूं कि यह वह फिल्म नहीं है जिसे देखने के लिए मैं थिएटर जाऊं।' अपनी कुछ पसंदीदा सदाबहार फिल्मों के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा,'जाने भी दो यारो' मेरी फेवरेट है। अगर आपको लगता है कि 'अंदाज अपना अपना' एक शानदार फिल्म है, तो आपको 'जाने भी दो यारो' देखने की जरूरत है ताकि आप यह समझ पाएं कि 'अंदाज अपना अपना' क्यों बनी।'

फिलहाल शाहिद को अपनी फिल्म 'कबीर सिंह' के रिलीज होने का इंतजार है जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी भी हैं। यह मशहूर तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है। भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित यह फिल्म 21 जून को रिलीज हो रही है। संदीप रेड्डी वंगा ने इस रीमेक को लिखा और निर्देशित किया है। टी-सीरीज और सिने1 स्टूडियोज इसके प्रस्तुतकर्ता हैं।