scriptShahrukh khan Aishwarya rai and Madhuri Dixit film Devdas facts | 3 लाख का रूम, 600 साड़ियां, कुछ इस तरह 50 करोड़ के बजट में बनी थी फिल्म देवदास | Patrika News

3 लाख का रूम, 600 साड़ियां, कुछ इस तरह 50 करोड़ के बजट में बनी थी फिल्म देवदास

locationनई दिल्लीPublished: Nov 07, 2021 12:19:03 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

संजय लीला भंसाली के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाने वाली फिल्म 'देवदास' ने आज 19 साल पूरे कर लिए हैं। निर्देशक संजय लीला भंसाली को फिल्म जगत के उन लोगों में गिना जाता है जो अपनी फिल्मों पर पानी की तरह पैसा बहाते हैं।

devdas
बॉलीवुड फिल्म देवदास को रिलीज हुए 19 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म को बनाने में जितनी बेफिक्री से पैसा संजय लीला भंसाली ने लगाया था। कलाकारों ने भी उतनी की शिद्दत से अपने-अपने किरदारों को सांचे में ढालने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। फिर चाहे देवदास के किरदार में शाहरुख खान हो, या फिर चुन्नी बाबू की भूमिका में सबके चहेते जैक्री श्राफ देवदास मुखर्जी की मुहब्बत में दिन-रात जलती पार्वती उर्फ पारो की भूमिका में ऐश्वर्या राय ने ऐसा जादू ढहाया कि वह किरदार एक मिसाल बनकर उभरा। चंद्रमुखी का किरदार भला कौन भूल सकता है। माधुरी दीक्षित की दमदार अदाकारी पूरी फिल्म में सूत्रधार की तरह थी। उनके बिना तो मानो फिल्म ही फिकी रह जाती।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.