30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगस्त्या और सुहाना खान के रिश्ते की खुली पोल! अमिताभ के नाती ने फैमिली से मिलवाते हुए कहा पार्टनर

बॉलीवुड गलियारों में अक्सर सेलेब्स के लव एंगल को लेकर बातें होती रहती हैं। कब किसका नाम किससे जुड़ जाए किसी को पता नहीं। अब खबर आ रही है कि शाहरुख की बेटी सुहाना खान अगस्त्या को डेट कर रही हैं।  

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jan 05, 2023

suhana khan agastya nanda

suhana khan agastya nanda

फिल्मी दुनिया में फिल्मों के अलावा सेलेब्स के रिलेशनशिप को लेकर भी खूब बातें होती हैं। कब किसकी दाल कहां पक जाए किसी को नहीं मालूम। सिर्फ स्टार्स ही नहीं इनके बच्चों के लव एंगल को लेकर भी अक्सर बातें होती हैं। अब ऐसी ही एक खबर हमारे हाथ लगी है। सुनने में आ रही है कि शाहरुख की बेटी सुहाना खान अगस्त्या को डेट कर रही हैं।

दोनों को एक दूसरे साथ कई बार देखा जाता है। दोनों को हाल ही में क्रिसमस पार्टी में साथ देखा गया था, तभी से इन बातों को हवा मिल गई। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फैमिली से जुड़े सूत्र ने बताया कि इस पार्टी के दौरान अगस्त्या ने अपने फैमिली मेंबर्स को सुहाना को मिलवाते हुए उन्हें अपना पार्टनर बताया।

सूत्र ने आगे कहा कि वे दोनों काफी वक्त एक-दूसरे के साथ बिताया करते हैं और वे अपने बॉन्ड को छिपाने की कोशिश भी नहीं करते। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि दोनों अभी अपने इस रिश्ते को ऑफिशियल करना नहीं चाह रहे।

यह भी पढ़ें- माता वैष्णो के दरबार पहुंची जैकलीन फर्नांडीज

इतना ही नहीं सूत्र ने यह भी बताया कि अगस्त्या की मां श्वेता बच्चन की तरफ से उनके इस रिश्ते को सहमति है और वह सुहाना को काफी पसंद भी करती हैं। वहीं प्रॉडक्शन हाउस से जुड़े अधिकतर लोगों को इस बारे में पता है।

ये पहली बार नहीं है जब दोनों साथ दिखे हों। इससे पहले भी वो जोया अख्तर के घर पहुंचे थे। सुहाना और अगस्त्य दोनों ही साथ में बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रहे हैं।

दोनों जोया अख्तर की आगामी फिल्म द आर्चीज में दिखाई देंगे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। लोगों को पिल्म का बेसब्री से इंतजार है। कहा जा रहा है कि दोनों की मुलाकात भी फिल्म 'द आर्चीज़' के सेट से पर हुई थी और वहीं से यह कहानी आगे बढ़ने लगी।

यह भी पढ़ें- 'बेशर्म रंग' से हटाए दीपिका के रिवीलिंग पोज