बॉलीवुड

Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ का सोमवार को निकला दम, 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर हुई टांय टांय फिस

Jawan Box Office collection Day 12: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने दूसरे सोमवार यानी 18 सितंबर को अबतक का सबसे कम कलेक्शन किया है।

2 min read
Sep 18, 2023
जवान ने 12वें दिन सोमवार को सबसे कम कलेक्शन किया है

Box Office collection: किंग खान की फिल्म जवान (Jawan) की बात करें तो इन दिनों सिर्फ और सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जवान के ही चर्चे मशहूर हैं। सोशल मीडिया से लेकर लोगों के व्हाट्सएप स्टेटस तक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान से भरे रहते हैं। जवान बॉलीवुड की उन फिल्मों में शुमार हो चुकी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे कम दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया और अब सबसे कम दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा भी पूरा करने वाली है। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट आ गई है। Sacnilk के अनुसार जवान का सोमवार कलेक्शन (Monday Collection) बेहद ही खराब रहा है फिल्म ने 12वें दिन यानी 18 सितंबर को अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है फिल्म ने मात्र 14 करोड़ की कमाई की है। भारत में 12 दिनों में कितनी कमाई की है चलिए आपको बताते हैं।

जवान की कमाई में 12वें दिन आई भारी गिरावट (Jawan Box Office Collection Day 12)
Sacnilk ने सोमवार की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों से पता चला है कि सोमवार को शाहरुख खान की जवान ने करीब 14 करोड़ की कमाई की है। बता दें कि 12 दिनों में ये अब तक का सबसे कम कलेकशन होगा। अगर 'जवान' 12वें दिन 14 करोड़ कमाती है तो फिल्म की टोटल कमाई 491.63 करोड़ रुपए हो जाएगी।

धीरे-धीरे ही सही 15 दिनों में करेगी 500 करोड़ पार (Jawan earn 500 crore very soon)
फिल्म जवान ओपनिंग डे से फिल्म धुंधाधार कलेक्शन कर रही थी जहां वीकडेज में कमाई में कमी आई तो वीकेंड पर फिर शानदार कलेक्शन किया था पर दूसरे सोमवार को फिल्म फिर बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। अब भी फिल्म जवान से उम्मीद जताई जा रही है कि 15 दिन की कमाई में ही जवान 500 करोड़ का कलेक्शन पार कर लेगी। फिल्म जवान 500 करोड़ में मात्र 9 करोड़ दूर है और ये सिर्फ भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगू का कलेक्शन है। वहीं, दुनिया भर (worldwide collection) में 'जवान' 700 करोड़ से ज्यादा और 800 करोड़ के क्लब के करीब आ गई है।

Published on:
18 Sept 2023 08:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर