
shahrukh khan movie zero 2nd teaser out watch the teaser
बॅालीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’जल्द ही बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगी। फिल्म का पहला टीजर 1 जनवरी को सामने आया था। टीजर को देखने के बाद लोगों का उत्साह फिल्म को लेकर और बढ़ गया है। अभी तक किसी ने शाहरुख की ये फिल्म नहीं देखी है पर एक शख्स है जिसे शाहरुख सबसे पहले ये मूवी दिखाना चाहते थे और अब उस शख्स को फिल्म का पहला शेड्यूल दिखाया जा चुका है।
A ray of sunshine... A sea of love... Thank you all for the happiness you bring every year!
A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on
ये शख्स कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम हैं। जी हां, अबराम को ‘जीरो’ का फर्स्ट शेड्यूल दिखाया गया है। ये फिल्म का वो हिस्सा है, जहां सबसे ज्यादा मजा आने वाला है। फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल के रफ कट के दौरान इसे खासतौर से अबराम को दिखाया गया, ताकि इसे लेकर बच्चों की प्रतिक्रिया को भी भांपा जा सके और शाहरुख का ये प्रयोग कामयाब रहा है। अबराम को न केवल फिल्म का ये हिस्सा काफी पसंद आया है, बल्कि उन्होंने इसे खूब एन्जॉय भी किया है।
फिल्म से जुड़े एक करीबी शख्स ने बताया कि, ‘डायरेक्टर आनंद एल राय और शाहरुख के लिए जीरो एक बेहद महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। ऐसे में दोनों इस प्रोजेक्ट को लेकर गोपनियता तो बरतना चाहते हैं, लेकिन इसको लेकर रिएक्शन भी जानना चाहते थे। खासकर उस हिस्से के रिएक्शन जो बच्चों के लिहाज से भी सबसे मजेदार होने वाले हैं। ऐसे में अबराम को फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल का रफ कट दिखाया गया और उनकी खुशी यह बताने के लिए काफी थी कि फिल्म सही दिशा में जा रही है।’ सुनने में तो यह भी आ रहा है कि अबराम के रिएक्शन के बाद डायरेक्टर आनंद एल राय और खुद शाहरुख भी फिल्म को लेकर मिलने वाली प्रतिक्रियाओं को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
Updated on:
23 Aug 2018 10:14 am
Published on:
23 Aug 2018 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
