13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी एक्सपर्ट को नहीं बल्कि इस बच्चे को सबसे पहले दिखाई गई शाहरुख की ‘जीरो’, कुछ ऐसा मिला रिएक्शन

एक शख्स है जिसे शाहरुख सबसे पहले ये मूवी दिखाना चाहते थे और अब उस शख्स को फिल्म का पहला शेड्यूल दिखाया जा चुका है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Aug 23, 2018

shahrukh khan movie zero 2nd teaser out watch the teaser

shahrukh khan movie zero 2nd teaser out watch the teaser

बॅालीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’जल्द ही बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगी। फिल्म का पहला टीजर 1 जनवरी को सामने आया था। टीजर को देखने के बाद लोगों का उत्साह फिल्म को लेकर और बढ़ गया है। अभी तक किसी ने शाहरुख की ये फिल्म नहीं देखी है पर एक शख्स है जिसे शाहरुख सबसे पहले ये मूवी दिखाना चाहते थे और अब उस शख्स को फिल्म का पहला शेड्यूल दिखाया जा चुका है।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की इंगेजमेंट पार्टी में पहुंचे बॅालीवुड सेलेब्स, देखें वीडियो

ये शख्स कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम हैं। जी हां, अबराम को ‘जीरो’ का फर्स्ट शेड्यूल दिखाया गया है। ये फिल्म का वो हिस्सा है, जहां सबसे ज्यादा मजा आने वाला है। फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल के रफ कट के दौरान इसे खासतौर से अबराम को दिखाया गया, ताकि इसे लेकर बच्चों की प्रतिक्रिया को भी भांपा जा सके और शाहरुख का ये प्रयोग कामयाब रहा है। अबराम को न केवल फिल्म का ये हिस्सा काफी पसंद आया है, बल्कि उन्होंने इसे खूब एन्जॉय भी किया है।

फिल्म से जुड़े एक करीबी शख्स ने बताया कि, ‘डायरेक्टर आनंद एल राय और शाहरुख के लिए जीरो एक बेहद महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। ऐसे में दोनों इस प्रोजेक्ट को लेकर गोपनियता तो बरतना चाहते हैं, लेकिन इसको लेकर रिएक्शन भी जानना चाहते थे। खासकर उस हिस्से के रिएक्शन जो बच्चों के लिहाज से भी सबसे मजेदार होने वाले हैं। ऐसे में अबराम को फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल का रफ कट दिखाया गया और उनकी खुशी यह बताने के लिए काफी थी कि फिल्म सही दिशा में जा रही है।’ सुनने में तो यह भी आ रहा है कि अबराम के रिएक्शन के बाद डायरेक्टर आनंद एल राय और खुद शाहरुख भी फिल्म को लेकर मिलने वाली प्रतिक्रियाओं को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

अभी से अपने होने वाले पति के खान-पान का ध्यान रख रही प्रियंका, ये है निक की फेवरेट इंडियन डिश...