3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या शाहरुख खान के साथ ‘सेक्शुअल’ रिलेशन में थे विवेक वासवानी? बोले- हम दोनों 2 साल तक…

Shahrukh Khan And Vivek Vaswani: शाहरुख खान पर विवेक वासवानी ने बड़ा खुलासा किया है आईये जानते हैं उन अफवाहों के बारे में...

less than 1 minute read
Google source verification
shahrukh_khan_sexual_relation_rumors_with_viveck_vaswani_said_srk_stay_my_home_2_years_know_truth.jpg

विवेक वासवानी और शाहरुख खान थे सेक्शुअल रिलेशनशिप में?

Shahrukh Khan And Vivek Vaswani: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान इस बार कुछ अलग ही वजह से चर्चा का विषय बन गए हैं। एक्टर और प्रोड्यूसर विवेक वासवानी ने शाहरुख खान और अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि सालों पहले मैं और शाहरुख खान एक साथ रहते थे। वह 2 साल तक मेरे घर में रहे थे।


विवेक वासवानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख और अपने रिश्ते को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि शुरूआती दिनों में शाहरुख के पास पैसे नहीं होते थे। एक दिन शाहरुख खानने विवेक से घर वापस जाने के लिए पैसे मांगे पर उनके पास भी पैसे नहीं थे तब विवेक ने कहा कि शाहरुख तुम मेरे घर रुक जाओ, सुबह मां से पैसे लेकर घर चले जाना। पर उसके बाद शाहरुख उनके साथ ही रहने लगे। कभी वापस नहीं गए। वह अपनी बीमार मां से मिलने दिल्ली जाते और फिर आ जाते।

यह भी पढ़ें: Poacher OTT Release: आलिया की ‘पोचर’ से ओटीटी पर होगा धमाका, जानें किस प्लेटफॉर्म पर काटेगी गदर

ऐसे शाहरुख, विवेक के साथ 2 साल तक रहे। जब दोनों साथ में रहते थे तब दोनों के रिश्ते को लेकर काफी अफवाहें उड़ी थी। ऐसे में विवेक ने कहा कि शाहरुख शुरू से गौरी से शादी करना चाहते थे हम अच्छे दोस्त की तरह रहते थे। इस बीच सेक्शुअल रिलेशनशिप पता नहीं कहा से आ गया? ये खबर सब झूठी थीं हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं था। विवेक ने कहा कि जब कोई मेहनत कर रहा होता है या सफलता हासिल कर रहा होता है तो लोग इस तरह की अफवाहें उड़ाते रहते हैं।