
'शैतान' मूवी
Shaitaan: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग मूवी शैतान की ताबतोड़ अडवांस बुकिंग जारी है। पहले दिन के लिए मूवी के 66 रुपये से भी अधिक के टिकट्स बिक चुके हैं। फिल्म 8 मार्च को आने वाली है, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसके कुछ सीन्स पर कैंची चला दी है। इससे अजय देवगन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
‘शैतान’ (Shaitaan) काले जादू पर आधारित मूवी है, इसका ट्रेलर धांसू था। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है। साथ ही इस मूवी में कुछ बदलाव करने का भी फिल्ममेकर्स को दिया है। मूवी में अजय देवगन, आर.मा धवन (R Madhavan) और ज्योतिका (Jyotika) जैसे स्टार्स हैं।
सेंसर बोर्ड (CBFC) ने कुल 4 बदलाव करने को कहे हैं। पहला ये कि मूवी में ये बताया जाए कि ये फिल्म काले जादू को सपोर्ट नहीं करती है। दूसरा एक गाली को चीख से रिप्लेस किया जाना, तीसरा फिल्म एक सीन जिसमें मुंह से खून निकता दिख रहा है उसे काटने को कहा है और चौथा है फिल्म में शराब आदि के सेवन पर चेतावनी को शामिल करना।
यह भी पढ़ें: बर्थडे पर जाह्नवी कपूर को मिला तोहफा, ‘देवरा’ का फर्स्ट लुक आया सामने
‘शैतान’ का रन टाइम 132 मिनट है। विकास बहल ने इसे डायरेक्ट किया है। इस थ्रिलर मूवी को जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। साउथ इंडियन एक्ट्रेस ज्योतिका इस मूवी से हिंदी फिल्मों में कमबैक करने वाले हैं।
Published on:
06 Mar 2024 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
