30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेफाली की मौत के 7 दिन बाद ‘कांटा लगा’ गाने के सीक्वल पर आया बड़ा अपडेट, मेकर्स ने किया पोस्ट

Shefali Jariwala Kaanta Laga Song: शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। उन्हें कांटा लगा गाने से पॉपुलैरिटी मिली थी। अब इसी गाने के सीक्वल पर मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification
Shefali Jariwala after death Kaanta Laga makers big decision

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद कांटा लगा गाने के मेकर्स का बड़ा फैसला

Shefali Jariwala Kaanta Laga Makers: भारत में साल 2000 में आया गाना कांटा लगा के बाद शेफाली को एक अलग पहचान मिली थी। हर कोई उन्हें कांटा लगा गर्ल के नाम से ही जानता था। अब उनके निधन के बाद इस गाने के मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इस गाने के सीक्वल पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जिसे सुनकर शेफाली जरीवाला के फैंस बेहद भावुक हो रहे हैं साथ ही खुश भी हो रहे हैं।

शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट पर लिया बड़ा फैसला (Shefali Jariwala Kaanta Laga Makers)

शेफाली के निधन के बाद जहां हर कोई गम में डूबा हुआ है वहीं, कांटा लगा गाने के म्यूजिक डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने एक निर्णय लिया है और एक फैसला सुनाया है। उन्होंने शेफाली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अब भविष्य में इस गाने का कभी सीक्वल नहीं बनेगा, हम इसे रिटायर कर रहे हैं। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर शेफाली की कांटा लगा वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा, "कल आपकी प्रार्थना सभा थी। हम आपको अंतिम अलविदा कह रहे हैं। हमारे पहले फोटो सेशन के साथ से लेकर 'कांटा लगा' बनने तक सीडी इनले कार्ड। तुमने हमेशा कहा था कि तुम सिर्फ और सिर्फ 'कांटा लगा' गर्ल बनना चाहती हो, इसलिए हमने कभी सीक्वल नहीं बनाया, और अब हम कभी बनाएंगे भी नहीं। हम 'कांटा लगा' को हमेशा के लिए रिटायर कर रहे हैं। यह हमेशा तुम्हारा था और तुम्हारा रहेगा। दुनिया तुम्हें इसी नाम से याद रखेगी...शेफाली... RIP"

कांटा लगा गाने का नहीं बनेगा कभी सीक्वल (Shefali Jariwala Death)

कांटा लगा मेकर्स भी शेफाली की प्रेयर मीट में पहुंचे थे। जहां से आने के बाद उन्होंने ये बड़ा फैसला सुनाया है। उन्होंने अपने अंदाज में शेफाली को श्रद्धांजलि दी है। इस खबर के बाद से शेफाली के फैंस काफी खुश हो रहे हैं उनका कहना है कि मेकर्स ने जो फैसला लिया है वह एकदम सही है क्योंकि काटा लगा गर्ल एक ही थी और वो थी शेफाली। शेफाली की मौत के बाद उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता।

27 जून को हुई थी शेफाली जरीवाला की मौत

बता दें, 27 जून शुक्रवार की देर रात शेफाली अपने घर में बेहोश पाई गई थी, जिसके बाद उनके पति पराग उन्हें लेकर हॉस्पिटल गए थे जहां पहुंचने से पहले ही शेफाली ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद कई खबरें आई कि एक्ट्रेस की मौत हार्ट अटैक से हुई है फिर पुलिस को जांच में उनके घर से कई एंटी-एजिंग दवाएं मिली थी जो शेफाली ले रही थी। इसके बाद ये भी कहा गया कि शेफाली को इन्हीं दवाओं से बेहोशी हुई थी और उनकी मौत हो गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। जिसका हर कोई इंतजार कर रहा है।