29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shefali Jariwala की अचानक हुई मौत के बाद पराग त्यागी पर पुलिस को हुआ था शक! करीबी दोस्त का बड़ा खुलासा

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की अचानक मौत के बाद पुलिस ने उनके पति पर शक जताया था और उनसे कई सवाल-जवाब किए थे।

2 min read
Google source verification
Shefali Jariwala sudden death mumbai police suspected Parag Tyagi

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद पुलिस ने की थी पराग त्यागी से पूछताछ

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की मौत के बाद पूरी इंडस्ट्री शोक में है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि एक फिट दिखने वाली एक्ट्रेस महज 42 साल की उम्र में बेहोश होने के बाद कैसे दम तोड़ सकती है? शेफाली की खास दोस्त रही पूजा घई ने पराग त्यागी को लेकर भी बात की है। उन्होंने बताया कि जब मुंबई पुलिस को मौत का मामला संदिग्ध नजर आने लगा तो उन्होंने पराग त्यागी से पूछताछ की। हालांकि, कुछ गड़बड़ न होने की वजह से वह इस मामले से बाहर हो गए, लेकिन मैं काफी डर गई थी।

शेफाली जरीवाला की 27 जून को हुई थी मौत (shefali jariwala Death)

पूजा घई ने बताया, “27 जून को शेफाली जरीवाला की मौत के बाद जब पुलिस पहुंची तो उन्होंने उनके पति पराग त्यागी से पूछताछ की थी। उस समय मुझे बेहद डर लग रहा था कि कहीं पराग इस सब में उलझ न जाएं। वह उस वक्त गहरे शोक में थे और अकेले रहना चाहते थे, लेकिन पुलिस उनसे लगातार सवाल पर सवाल पूछ रही थी, शुक्र है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई।”

यह भी पढ़ें: मौत से कुछ घंटे पहले शेफाली जरीवाला ने ली थी ये ड्रिप, करीबी दोस्त ने किया खुलासा, बोलीं- उसने पराग से कहा कि…

किसी सेलिब्रिटी की मौत के बाद परिवार की होती है जिंदगी खराब (Shefali Jariwala Friend Pooja Ghai)

पूजा घई ने आगे कहा, "शेफाली के पति यानी पराग को इस दुखद अनुभव से उबरने का मौका मिलना चाहिए। हमने कई मामलों में देखा है कि जब किसी सेलिब्रिटी की मौत होती है, तो उनके नजदीकी लोगों की जिंदगी जांच और सवालों में ही घिर जाती है, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ और ये राहत की बात है।”

मुंबई पुलिस को नहीं मिले रिपोर्ट में कोई साजिश या हिंसा के सबूत

मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार, शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई साजिश या हिंसा जैसे सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन फाइनल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। फिलहाल किसी आपराधिक एंगल की पुष्टि नहीं हुई है।