
चुलबुले अंदाज से फैंस के दिलों पर राज करने वाली पापा की गोद में बैठी इस बच्ची को क्या आपने पहचाना
सलमान खान के फेमस टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में नजर आ चुकी हैं और पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वालीं शहनाज गिल पंजाबी सिंगर हैं. उनके गानों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और उससे भी ज्यादा उनके मस्ती भरे और चुलबुले अंदाज को फैंस का बेहद प्यार मिलता है. शहनाज अक्सर अपनी प्यारी-प्यारी बातों से सभी का दिल जीत लेती हैं, जिनके ऐसे ही कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहते हैं और बेहद पसंद किए जाते हैं.
फिलाहल में आज उनकी एक ऐसी फोटो के बारे में बात करेंगे, जो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में शहनाज को पहचान पाना काफी मुश्किल है. दरअसल, उनकी एक थ्रोबैक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जो उनके बचपन की है. वायरल हो रही फोटो में वे अपने पापा की गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं. साथ में उनका छोटा भाई शहबाज भी नजर आ रहा है, जो मां की गोद में बैठा हुआ है. शहनाज गिल फोटो में ब्लू डेनिम जींस और ब्लू कलर के बंद गले के स्वेटर में नजर आ रही हैं.
फोटो में शहनाज गिल की क्यूटनेस उनके फैंस का दिल जीत रही है. फोटो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. शहनाज गिल की ये फोटो उस समय की होगी, जब वे 5 से 6 साल की होंगी. शहनाज गिल की इस फोटो को उनके एक फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है. बता दें कि शहनाज गिल बिग बॉस में आने से पहले कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है.
उन्होंने साल 2015 में 'शिव दी किताब' म्यूजिक वीडियो से अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद शहनाज गिल ने कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम किया. 'बिग बॉस 13' से शहनाज गिल केवल एक नाम ही नहीं बनी बल्कि आज शहनाज गिल के पास कई फिल्मों के साथ-साथ कई बड़े ब्रांड्स भी है.
Published on:
01 Mar 2022 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
