
sonali bendre
पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को लेकर एक खबर काफी चर्चा में रही थी। शोएब ने बताया था कि ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे पर क्रश था। शोएब ने एक बार यह भी कहा था कि वह सोनाली को अगवा कर उनसे शादी करना चाहते हैं। अब इस मामले पर शोएब खुलकर बोले हैं।
अब शोएब अख्तर ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है। एक विडियो के जरिए शोएब ने बताया है कि वो ना तो सोनाली से कभी मिले हैं और ना ही उनके प्यार में पागल थे। अपने यू-ट्यूब चैनल पर शोएब ने वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने इन सारी खबरों को झूठा करार दिया है।
शोएब ने कहा, मैं आजतक सोनाली बेंद्रे से नहीं मिला, मैं कभी उनका फैन नहीं रहा, हां उनको फिल्मों में थोड़ा बहुत जरूर देखा है वो खूबसूरत भी हैं लेकिन मैं उनका कभी फैन नहीं रहा। हां उनकी बीमारी के बाद मैंने उनका स्ट्रगल देखा तब मैं उनका फैन बन गया।
पाक क्रिकेट ने कहा, उन्होंने कभी हिम्मत के साथ हर मुश्किल का समाना किया, लेकिन मेरा कभी उनके साथ को रिश्ता नहीं रहा। ना ही मैंने उनकी कोई तस्वीर अपने कमरे में लगाई। मेरे कमरे में सिर्फ एक शख्स की तस्वीर लगी रहती है और वो हैं इमरान खान की। अपने वीडियो के जरिए शोएब ने इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्चा का भी सपोर्ट किया है।
Published on:
20 Jun 2019 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
