
shradha kapoor
बॉलीवुड की क्यूट गर्ल श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग उत्तराखंड के ऋषिकेश में चल रही है। फिल्म के कई सीन्स की शूटिंग वहां के आसपास के इलाकों में की जा रही है। श्रद्धा फिल्म की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रही हैं।
श्रद्धा की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हाल ही में उनके एक फैन ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। यह वीडियो ऋषिकेश की शूटिंग के दौरान का है। इसमें श्रद्धा स्कूटी पर बैठी नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने चेहरे को ब्लैक कलर के स्टोल से कवर कर रखा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि उन्हें देख उनके फैंस बेहद खुश हो रहे हैं। इसके साथ ही श्रद्धा एक बच्ची के गाल को प्यार से छूती हुई नजर आ रही हैं। वह बच्ची अपने माता-पिता के साथ बाइक पर बैठी थी। श्रद्धा की इस हरकत पर उस बच्ची के माता-पिता हंस पड़ते हैं।
#ShraddhaKapoor on the set of #BattiGulMeterChalu at #Rishikesh
A post shared by shraddhaism ~ (@starlight870303) on
श्रद्धा की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू’ की बात करें तो इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहिद कपूर नजर आने वाले हैं। यह फिल्म प्रेम त्रिकोण पर आधारित है। फिल्म में यामी गौतम स्पेशल अपियरेंस में हैं। यामी एक वकील का किरदार निभा रही हैं। वह फिल्म में शाहिद कपूर की बिजली चोरी रोकने की मुहिम में मदद करती नजर आएंगी।
इस फिल्म को श्रीनारायण सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’ डायरेक्ट की थी। उनकी यह फिल्म सुपरहिट रही थी। एक बार फिर वे नए विषय के साथ दस्तक दे रहे हैं। इस बार सब्जेक्ट बिजली चोरी की समस्या है। उन्होंने कहा कि इस तरह अगर हम समाज के मुद्दों पर फिल्म बनाएंगे तब जाकर लोग जागरुक होंगे।
Published on:
17 Mar 2018 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
