1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 साल बड़े फरहान को डेट कर रही थी श्रद्धा, पापा शक्ति ने कहा था भला बुरा

फरहान अख्तर के साथ लिंकअप की खबरों के चलते चर्चा में रहीं

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Mar 03, 2018

Sharddha kapoor

Sharddha kapoor

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आज अपना 31 वां जन्मदिन माना रही हैं। श्रद्धा अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रही हैं। श्रद्धा बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर फरहान अख्तर के साथ लिंकअप की खबरों के चलते चर्चा में रहीं। हालांकि श्रद्धा के पापा शक्ति कपूर उनके लिंकअप की खबरें से काफी परेशान थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनको श्रद्धा और फरहान के रिश्ते से परेशानी है।

श्रद्धा और फरहान की उम्र में 13 साल का अंतर:

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और फरहान अख्तर की उम्र में 13 साल का अंतर है। फरहान का जन्म वर्ष 1974 का है जबकि श्रद्धा का जन्म वर्ष 1987 का है। रिपोर्ट के अनुसार दोनों साल 2016 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

फरहान के घर से खींचकर लाए थे श्रद्धा को:
मीडिया में इस तरह की भी खबरें आईं थी कि एक बार शक्ति कपूर ने अपनी बेटी श्रद्धा को फरहान अख्तर के घर से जबरदस्ती लेकर आए थे और उन्होंने फरहान को काफी भला बुरा भी कहा। रिपोर्ट के अनुसार एक दिन श्रद्धा कपूर फरहान के घर पर थीं, तो शक्ति कपूर अपनी पत्नी की बहन पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ वहां पहुंचे और फहरान को बहुत बुरा-भला कहा और श्रद्धा कपूर को वहां से खींचकर ले गए।

फरहान और अधुना के तलाक की वजह बनीं श्रद्धा:
बॉलीवुड के गलियारों में तो इस तरह की भी चर्चाएंं थी कि फरहान और अथुना के तलाक की वजह भी श्रद्धा ही हैं। बता दें कि फरहान और अथुना ने शादी के 16 साल बाद तलाक ले लिया। हालांकि बताया जाता है कि दोनों ने सहमति से तलाक लिया है।

अमिताभ के साथ किया था डेब्यू
श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘तीन पत्ती’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म 'आशिकी-2'से। इसके अलावा श्रद्धा 'बागी' फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं। फिलहाल वह 'बत्ती गुल मीटर चालू' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता शाहिद कपूर लीड रोल में हैं।